गोंडा के मनकापुर-नवाबगंज मार्ग पर तेज रफ्तार DCM ने साइकिल सवार किशोर को मारी टक्कर। सिर में गंभीर चोट, पीआरबी ने चालक को हिरासत में लिया। पढ़ें पूरी खबर।
कृष्ण मोहन
गोंडा के मनकापुर-नवाबगंज मार्ग पर शुक्रवार को एक तेज रफ्तार DCM ने साइकिल सवार किशोर को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए डीसीएम चालक को मौके पर ही पकड़ लिया।
कहां हुआ हादसा?
यह हादसा मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के भिटौरा गांव के मजरे मूसेगंज के पास हुआ। 15 वर्षीय रिज्जू, जो कि केवटहिया मोहल्ला निवासी है, साइकिल से घूमने के लिए मूसेगंज गया था। तभी मनकापुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार DCM ने उसे टक्कर मार दी।
DCM जा रही थी अयोध्या
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह DCM बलरामपुर जिले के गौरा थाना क्षेत्र से अयोध्या मुंडन संस्कार के लिए जा रही थी। उसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हुआ।
सिर में आई गंभीर चोट
हादसे के बाद घायल किशोर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) मनकापुर ले जाया गया, जहां उसके सिर में गंभीर चोट पाई गई। डॉक्टर आलोक चौधरी ने बताया कि प्राथमिक इलाज के बाद किशोर को छुट्टी दे दी गई है।
पुलिस की तत्परता
हादसे की सूचना मिलते ही मनकापुर डायल 112 पीआरबी 5117 मौके पर पहुंची। कांस्टेबल संदीप कुमार और चालक राम अजोर ने डीसीएम और उसके चालक को हिरासत में लेकर कोतवाली पहुंचा दिया।
शिकायत पत्र
घायल किशोर के भाई आशीष ने कोतवाली में शिकायत किया है और लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप लगाया है। इस पर मनकापुर इंस्पेक्टर मनोज कुमार पाठक ने बताया कि वह फिलहाल ड्यूटी पर हैं, कोतवाली लौटने के बाद मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।