वक्फ संशोधन बिल के चलते हापुड़ में जुमे के दिन सुरक्षा के कड़े इंतजाम। पुलिस अलर्ट पर, ड्रोन कैमरों से निगरानी, मस्जिदों पर फोर्स की तैनाती। पढ़िए पूरी खबर।
सुनील गिरि
हापुड़।वक्फ संशोधन बिल के दोनों सदनों से पारित होने और राष्ट्रपति के पास भेजे जाने के बाद देशभर में हलचल का माहौल है। शुक्रवार को पहले जुम्मे के दिन हापुड़ पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में नजर आई। संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, वहीं ड्रोन कैमरों से भी स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।
शहर के कई इलाकों में पुलिस अधिकारियों ने खुद सड़कों पर उतरकर पैदल गश्त की, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके। पुलिस प्रशासन ने जुमे की नमाज के दौरान मस्जिदों के आसपास विशेष सतर्कता बरती।
मुस्लिम समाज में आक्रोश
वक्फ संशोधन बिल को लेकर मुस्लिम समाज में नाराजगी का माहौल बना हुआ है। पुलिस को अंदेशा था कि शुक्रवार की नमाज के दौरान कुछ असामाजिक तत्व स्थिति को भड़काने की कोशिश कर सकते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सोशल मीडिया पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है।
डीएसपी का बयान:
हापुड़ डीएसपी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "हमने सभी संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात कर दिया है। ड्रोन से निगरानी हो रही है और सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर है। किसी को भी जिले की शांति भंग नहीं करने दी जाएगी, और यदि किसी ने ऐसा प्रयास किया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।"