"नीले ड्रम से नहीं, अब बीवी से डरते हैं पति! हापुड़ में शख्स ने SP ऑफिस में लगाई गुहार"
मेरठ के नीले ड्रम हत्याकांड के बाद पतियों में डर का माहौल। हापुड़ में एक शख्स ने पत्नी से जान का खतरा बताकर SP ऑफिस में लगाई गुहार। जानिए पूरा मामला।
सुनील गिरि
हापुड़। मेरठ में हुए चर्चित सौरभ हत्याकांड के बाद उत्तर प्रदेश के पतियों में दहशत का माहौल है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए "नीले ड्रम" के डर ने अब एक नया मोड़ ले लिया है—हापुड़ में एक शख्स अपनी ही पत्नी से जान का खतरा बताकर एसपी ऑफिस पहुंच गया।
मामला हापुड़ के एक मोहल्ले का है, जहां निवासी मनोज कुमार ने एसपी हापुड़ को शिकायती पत्र सौंपते हुए कहा कि उसे अपनी पत्नी से जान का खतरा है। मनोज का दावा है कि उसकी पत्नी के अपने जीजा और उसके भतीजे से अवैध संबंध हैं, और जब वह इसका विरोध करता है तो घर में झगड़ा शुरू हो जाता है।
मनोज की कहानी:
शिकायती पत्र में मनोज ने बताया कि उसकी शादी 4 फरवरी 2012 को सिंभावली थाना क्षेत्र की एक युवती से हुई थी और उनके तीन बच्चे हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से पत्नी का व्यवहार पूरी तरह बदल गया है। वह अक्सर जीजा के घर जाने की जिद करती है और मना करने पर झगड़ा करती है।
मनोज ने कहा, "मुझे अपनी जान की चिंता नहीं है, लेकिन मेरे बच्चों की परवरिश को लेकर मैं डरा हुआ हूं। मैं चाहता हूं कि मेरी सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाया जाए।"
पुलिस की प्रतिक्रिया:
डीएसपी हापुड़ ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायत पत्र प्राप्त हो चुका है। फिलहाल पति-पत्नी के बीच मेडिएशन कराया जा रहा है। जरूरत पड़ी तो दोनों को मनोचिकित्सक (psychiatrist) के पास भी भेजा जाएगा।
पृष्ठभूमि में नीला ड्रम:
गौरतलब है कि मेरठ के सौरभ हत्याकांड में पत्नी द्वारा पति की हत्या कर शव को नीले ड्रम में छिपाने की घटना ने पूरे प्रदेश में सनसनी मचा दी थी। अब वही डर अन्य पतियों के मन में घर करता नजर आ रहा है।