दामाद व उसका भाई गंभीर रूप से हुए घायल,अस्पताल में भर्ती
कमलेश
खमरिया-खीरी:ईसानगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत गैसापुर में पूर्व प्रधान के पोते के मुंडन में देर रात बज रहे डीजे पर डांस के दौरान बच्चो द्वारा वीडियो बनाने को लेकर शुरू हुई कहासुनी मारपीट में बदल गई। जहां रिश्तेदारों में जमकर हुई मारपीट में निमंत्रण में आए दो सगे भाइयों को पीटकर अधमरा कर दिया गया। जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुची डायल 112 ने दोनों घायलों को सीएचसी खमरिया में भर्ती कराया जहां उनका इलाज जारी है।
खमरिया थाना क्षेत्र के गैसापुर गांव की पूर्व प्रधान बिट्टा देवी के घर उनके पोते अंशुल पुत्र अतुल के मुंडन को लेकर मंगलवार को पार्टी का आयोजन किया गया था,जिसमें देर रात बज रहे डीजे पर महिलाओं के डांस का वीडियो बच्चो द्वारा बनाकर सोशल मीडिया के स्टेटस पर लगाने को लेकर रिश्तेदारों में शुरू हुई कहासुनी देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। जिसमें बिट्टा देवी के दामाद रामनरेश (32) व अमित कुमार (21)पुत्रगण राजकुमार निवासी मटेही थाना शारदानगर जो निमंत्रण में ससुराल आये थे को पूर्व प्रधान के भाई नीरज,कुलदीप,रतन,संजय,जयकरन,कमलकिशोर आदि निवासी पड़रिया थाना तंबौर जिला सीतापुर ने जमकर मार-पीटकर अधमरा कर दिया। जिसको देख पार्टी में शामिल अन्य लोगों ने डायल 112 को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुची डायल 112 पुलिस ने घायल रामनरेश व उसके भाई अमित को आनन फानन में सीएचसी खमरिया में लाकर भर्ती कराया जहां उनका इलाज जारी है। वही दूसरी ओर मुंडन पार्टी में अचानक रिश्तेदारों में हुई मारपीट को लेकर जहां घर मे सन्नाटा पसरा हुआ है,वही गांव में तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त है।