अधिवक्ता परिषद द्वारा आयोजित हुआ स्वध्याय मंडल कार्यक्रम
प्रतापगढ़। अधिवक्ता परिषद अवध प्रतापगढ़ ईकाई द्वारा स्थायी निषेधाज्ञा विषय पर स्वाध्याय मण्डल का कार्यक्रम अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद की राष्ट्रीय परिषद की सदस्य किरण बाला सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद सिविल के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप चित्रांसी ने स्थायी निषेधाज्ञा पर विस्तृत रूप विभिन्न तकनीकी बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सिविल वाद के प्रकार में स्थायी निषेधाज्ञा का वाद एक महत्वपूर्ण प्रकार है। हमारे देश में स्थायी निषेधाज्ञा का वाद बहुल्यता से कमजोर एवं निर्बल व्यक्ति अपनी सम्पत्ति व भूमि को अतिचारी तथा ताकतवर व्यक्तियों से सुरक्षित करने हेतु संस्थित करते हैं। उन्होंने कहा कि जब कोई शक्तिशाली व्यक्ति अवैध ढंग से किसी व्यक्ति के भूमि व सम्पत्ति को अपनी शक्ति के आधार पर कब्जा करने का प्रयास करता है तो वैध स्वत्व धारी को कानून में स्थायी निषेधाज्ञा का वाद दायर करने का उपचार प्राप्त है। स्थायी निषेधाज्ञा उसी व्यक्ति के पक्ष में माननीय अदालत डिक्री करती जो न्यायालय में साक्ष्यों के उपरांत वाद ग्रस्त भूमि अथवा सम्पत्ति का वैध स्वत्वधारी व वैध कब्जाधारी पाया जाता है। स्वाध्याय मण्डल कार्यक्रम का संचालन परिषद के महामंत्री शिवेश कुमार शुक्ल एडवोकेट ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजीव कुमार पांडेय,ममता सरोज, सुनील यादव, वासिनी विश्वकर्मा, सुनील ,रवि द्विवेदी, विजय ओझा,शिवम तिवारी,अशोक श्रीवास्तव,भानु प्रकाश त्रिपाठी, अरविंद कुमार श्रीवास्तव,आशीष सहित आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे। अंत में परिषद के महामंत्री शिवेश कुमार शुक्ल ने सभी के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।