लखीमपुर खीरी के गनेशपुर गांव में खेत की पैमाइश के दौरान राजस्व टीम और पुलिस के सामने दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।
खेत की पैमाइश में खून-खराबा: राजस्व टीम और पुलिस के सामने भिड़े दो पक्ष, वायरल वीडियो ने मचा दी सनसनी!
कमलेश
खमरिया, खीरी:सोमवार को लखीमपुर खीरी जिले के ईसानगर थाना क्षेत्र के गनेशपुर गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब खेत की मेड़बंदी को लेकर चल रही राजस्व टीम की कार्रवाई अचानक खूनी संघर्ष में बदल गई। सामने पुलिस थी, लेखपाल था, कानूनगो थे… लेकिन इन सबके बावजूद दो पक्ष इतने बेकाबू हो गए कि एक-दूसरे पर लाठी-डंडे, फावड़े और लात-घूंसे बरसाने लगे।
पूरा मामला क्या है?
गांव के दिनेश पुत्र आसाराम के खेत की मेड़बंदी को लेकर राजस्व विभाग की टीम, जिसमें लेखपाल संजय श्रीवास्तव और कानूनगो हरिश्चंद्र शामिल थे, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची थी। पैमाइश की कार्रवाई शांति से चल रही थी, लेकिन तभी गांव के ही कुछ लोगों ने "घूरा" यानी कूड़े के ढेर की आड़ में अवैध कब्जे का विरोध करते हुए कार्रवाई रोक दी। धीरे-धीरे बात बिगड़ती गई और देखते ही देखते लात-घूंसे और डंडे चलने लगे।
मारपीट में चार गंभीर घायल, वीडियो वायरल
हंगामे में संतोष कुमार, रामप्रवेश, दिनेश कुमार और सूरज लाल बुरी तरह घायल हो गए। इन्हें खमरिया सीएचसी लाया गया, जहां से हालत नाजुक होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस बवाल का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें पुलिस की मौजूदगी में होते हुए भी कानून हाथ में लिया जा रहा है। जिसे यहां देखा जा सकता है👇
खीरी: खेत की पैमाइश के दौरान पुलिस के सामने मारपीट, चार घायल, ईसानगर थाना क्षेत्र के गणेशपुर का मामला, वीडियो वायरल pic.twitter.com/euPIHWh1wn
प्रशासन का क्या कहना है?
थाना प्रभारी ईसानगर देवेंद्र कुमार गंगवार ने बताया कि मामला गंभीर है, और घायलों के बयान के आधार पर नामजद अभियुक्तों – बाराती, ओमप्रकाश, तीरथ राम और जग्गी दत्त – के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
वहीं तहसीलदार आदित्य विशाल ने स्पष्ट किया कि राजस्व टीम पूरी तरह सुरक्षित है, लेकिन जो हिंसा हुई, उस पर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है।