नागेंद्र प्रताप शुक्ला
बिजुआ खीरी। भीरा थाना क्षेत्र के मझोरा में शाहजहांपुर - पलिया नेशनल मार्ग पर एक कार और एक बाइक की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अनुज कुमार उम्र करीब 30 वर्ष की पहचान थाना पलिया जनपद लखीमपुर खीरी के रूप में हुई है। घटना के बाद ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए एम्बुलेंस की सहायता से घायल युवक को भीरा पीएचसी भेजा। कार सवार पूरनपुर जनपद पीलीभीत के बताए जा रहे है। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक व कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलते ही भीरा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को एम्बुलेंस के माध्यम से भीरा पीएचसी भेजा। व दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लिया। वही भीरा पीएचसी में गंभीर घायल अनुज को चिकित्सको ने ओएल ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।