खीरी जिले में तालाब में सिंघाड़े की बेल देखने उतरे किसान को मगरमच्छ ने दबोच लिया, पैर को चबाया लेकिन किसान ने जान बचा ली। हालत गंभीर, ट्रॉमा सेंटर रेफर।
मगरमच्छ के जबड़े से जिंदा लौट आया किसान: सिंघाड़े के खेत में घुसा, पैर चबाया, फिर खुद को छुड़ाया
नागेंद्र प्रताप शुक्ला
भीरा क्षेत्र में तालाब में घटी रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना, घायल किसान की हालत नाजुक
खीरी।सोचिए आप तालाब में खेती के लिए उतरें और अचानक जलजले की तरह मगरमच्छ आपको दबोच ले-कुछ ऐसा ही हुआ खीरी जिले के भीरा थाना क्षेत्र में, जब सिंघाड़े की बेल देखने उतरे एक किसान पर मगरमच्छ ने हमला बोल दिया।
पानी में पैर डाला, और जीवन-मौत की लड़ाई शुरू
घटना रपटापुल के पास की है, जहां किसान संदीप कुमार सिंघाड़े की बेल सही करने के लिए तालाब में उतरे थे। जैसे ही वह पानी में थोड़े अंदर गए, अचानक एक मगरमच्छ ने उनके पैर को अपने जबड़े में दबोच लिया और अंदर खींचने लगा।
मगरमच्छ बनाम इंसान: संघर्ष से निकली जीत
संदीप कुमार ने हार नहीं मानी। उन्होंने पानी के अंदर ही मगरमच्छ से ज़ोरदार संघर्ष शुरू कर दिया। हाथों से प्रहार करते हुए, खुद को झटकते हुए आखिरकार उन्होंने खुद को मगरमच्छ के चंगुल से छुड़ा लिया।
हालांकि, इस संघर्ष में संदीप का एक पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया। जब वह किसी तरह बाहर निकले, लोगों ने उन्हें तत्काल डायल 108 एम्बुलेंस से बिजुआ सीएचसी पहुंचाया, जहां से उन्हें ओएल ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। फिलहाल उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
ग्रामीणों में दहशत, विभाग पर सवाल
इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तालाब में पहले भी मगरमच्छ देखे जा चुके हैं, लेकिन वन विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।