नवाबगंज के पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय में मां-बेटी कार्यक्रम और कैरियर मेला आयोजित हुआ, जिसमें शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और कैरियर विकल्पों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में अधिकारियों ने बेटियों की सुरक्षा और शिक्षा की महत्ता पर जोर दिया।
"नवाबगंज में मां-बेटी कार्यक्रम और कैरियर मेले का अद्भुत संगम: शिक्षा, सुरक्षा और सशक्तिकरण पर खुली नई राहें!"
पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज, गोंडा।एक ओर मां-बेटी का सशक्त बंधन, दूसरी ओर शिक्षा और कैरियर के सुनहरे रास्ते, इन दोनों का अनोखा संगम देखने को मिला पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय, नगवा के प्रांगण में। मंगलवार को आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में "मां-बेटी कार्यक्रम" और कैरियर मेले की शानदार शुरुआत खंड शिक्षा अधिकारी हर्षित पांडे द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुई।
शिक्षा से लेकर सुरक्षा तक… हर मुद्दे पर खुला संवाद
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका प्रतिमा सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के आत्मविश्वास और सोच को नई दिशा देते हैं। कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए सहायक अध्यापक वी. डी. मिश्रा ने शिक्षा को केवल डिग्री नहीं, बल्कि व्यक्तित्व निर्माण का औजार बताया।
महिला सशक्तिकरण बनी केंद्र में प्रेरणा की धारा
एसआरजी विनीता कुशवाहा ने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि "आज की बेटियां कल की दिशा तय करेंगी। हमें सिर्फ उन्हें पंख देने हैं।"
वहीं तरबगंज क्षेत्राधिकारी डॉ. उमेश्वर प्रभात सिंह ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस की प्रतिबद्धता दोहराई और आश्वासन दिया कि हर जरूरत पर प्रशासन साथ खड़ा मिलेगा।
बेटियों को मिले उच्च शिक्षा का वरदान
डायट प्रवक्ता सौमित्र सिंह ने अभिभावकों से अपील की कि "बेटियां बोझ नहीं, भविष्य की नींव हैं। उन्हें उच्च शिक्षा दिलाना समय की सबसे बड़ी ज़रूरत है।"
कैरियर मेला: भविष्य की उड़ान के लिए अवसरों की झलक
इस अवसर पर लगाए गए कैरियर मेला स्टॉल्स में बच्चों और उनके अभिभावकों को विभिन्न करियर विकल्पों की जानकारी दी गई, चाहे वह मेडिकल हो, इंजीनियरिंग, कला, विज्ञान या प्रतियोगी परीक्षाएं।
कार्यक्रम संचालन में दिखा युवा जोश
पूरे कार्यक्रम का संचालन राहुल पांडे ने बेहद प्रभावी ढंग से किया। कार्यक्रम में रामसुंदर, संजय दुबे, उमेश नारायण तिवारी, पवन श्रीवास्तव, श्रीमणि श्रीवास्तव, श्रद्धा, माला सिंह, रश्मि, शालिनी, करिश्मा, रिचा पांडे, राकेश पांडे, अरविंद पांडे, अवनीश तिवारी, सुधीर सिंह, प्रभात यादव सहित तमाम शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।