पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
गोंडा ।भारतीय जनता पार्टी का 46वां स्थापना दिवस नगरपालिका नवाबगंज के पडाव मुहल्ले पर विधायक रमापति शास्त्री के आवास सहित विभिन्न स्थानों पर मनाया गयि।
मनकापुर भाजपा विधायक रमापति के नवाबगंज पडाव मुहल्ले स्थित आवास पर भाजपा का स्थापना दिवस मनाया गया बतौर मुख्य अतिथि विधायक रमापति शास्त्री ने उपस्थित लोगों को बताया कि आज पार्टी विश्व की नंबर वन पार्टी है इस पार्टी की मजबूती कार्यकर्ताओं की निष्ठा और प्रेम है इस मौके पर विधायक ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को पार्टी का दुपट्टा भेंट कर सम्मानित किया मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता आलोक तिवारी हरगोपाल रस्तोगी रवि श्रीवास्तव विधायक प्रतिनिधि वेदप्रकाश दुबे जनार्दन सिंह छोटेलाल साहू अनूप सिंह राहुल तिवारी चंदन श्रीवास्तव मनोज गुप्ता सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। वही बेलसर मे मंडल अध्यक्ष राकेश भारती के अध्यक्षता में बूथ संख्या 31 बेलसर पर मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष अकबाल बहादुर तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक राष्ट्रवादी राजनीतिक दल है जो भारत को सुदृढ़ समृद्ध एवं शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में स्थापित करने के लिए कृति संकल्प है। पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं पूर्व महामंत्री अजीत सिंह ने कहा कि 6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई जिसका प्रथम अध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेई जी को बनाया गया तब से आज तक पार्टी दीनदयाल उपाध्याय जी के एकात्म मानववाद तथा राष्ट्र पुरुष श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के सिद्धांतों पर चलकर आज पूरे देश में इसका जनाधार बना चुकी है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पूर्व महामंत्री राज बहादुर सिंह ने कहा कि पार्टी आम कार्यकर्ताओं के बल पर ऊंचाइयों को प्राप्त की है हमें अपने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान और आदर करते हुए पार्टी को और ऊंचाई पर ले जाना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मंडल अध्यक्ष राकेश भारती ने पार्टी के कार्यक्रमों पर विशेष प्रकाश डाला और कार्यकर्ताओं का स्वागत कर उनके प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता राज बहादुर सिंह सिंह को पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र भेट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर नगर पंचायत बेलसर अध्यक्ष प्रतिनिधि गोलू सिंह, रज्जन बाबा, पूर्व मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह उर्फ चित्तू सिंह, महामंत्री विजय कुमार दुबे, उपाध्यक्ष देवदत्त तिवारी, डॉ विजय बहादुर सिंह, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, शिवनाथ भोजवाल, दीपक गुप्ता, अमित बाबी चौहान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।