प्रतापगढ़ में भाजयुमो ने बाइक रैली निकालकर सरकार की उपलब्धियों का प्रचार किया और 'वन नेशन वन इलेक्शन' के लिए मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को जागरूक किया।
प्रतापगढ़ में भाजयुमो की भगवा बाइक रैली ने किया माहौल गरम, सरकार की योजनाओं को लेकर युवाओं में जोश
प्रतापगढ़।भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर मंगलवार को शहर में विशाल बाइक रैली निकालकर सरकार की योजनाओं का जमकर प्रचार-प्रसार किया। भगवा झंडों से सजी इस रैली ने शहर की सड़कों को saffron wave में बदल दिया।
कहाँ-कहाँ से गुज़री रैली?
भाजयुमो जिला अध्यक्ष अंशुमान सिंह के नेतृत्व में यह रैली बाबागंज स्थित युवा मोर्चा कार्यालय से शुरू हुई और भगवा चुंगी, राजपाल चौराहा, ट्रेजरी चौराहा, श्रीराम चौराहा, सदर चौराहा, चौक घंटाघर से होते हुए पुनः कार्यालय पहुंचकर संपन्न हुई।
योजनाओं के प्रति किया गया जागरूक
अंशुमान सिंह ने बताया कि बाइक रैली के ज़रिए आमजन को योगी सरकार की योजनाएं जैसे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री आवास योजना, सुशासन और प्रशासनिक सुधारों की जानकारी दी गई। यह अभियान युवाओं को राजनीति से जोड़ने और सरकार के कार्यों को घर-घर तक पहुंचाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
‘वन नेशन वन इलेक्शन’ की गूंज
रैली के बाद चौक घंटाघर पर युवाओं ने मानव श्रृंखला बनाकर "एक राष्ट्र, एक चुनाव" अभियान की शुरुआत की। हाथों में प्लेकार्ड लिए युवाओं ने पूरे देश में एकसाथ चुनाव कराने की आवश्यकता पर जनजागरूकता फैलाई।
हिंदुत्व और विकास का संदेश
जिला अध्यक्ष अंशुमान सिंह ने कहा, “हिंदुत्व की मजबूती, सामाजिक मूल्यों की रक्षा और प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए योगी आदित्यनाथ का मुख्यमंत्री बने रहना आवश्यक है।” उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे इस जनसंपर्क मुहिम को हर गली-मोहल्ले तक पहुंचाएं।
ये रहे प्रमुख चेहरे मौजूद
इस मौके पर भाजयुमो के कई प्रमुख कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख नाम रहे: जिला महामंत्री नितीश श्रीवास्तव, जिला मंत्री अविनाश प्रताप सिंह, चंद्र प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी रोहित त्रिपाठी, नगर अध्यक्ष राहुल मौर्य, अनुज यादव, सुनील सिंह, अमन सिंह, अनमोल, सुमित सरोज, अंकुर क्रांति, लाल प्रताप, अर्जुन, नितेश शुक्ल, सूर्यांश सिंह, बलराज ओझा समेत कई अन्य कार्यकर्ता।