नागेंद्र प्रताप शुक्ला
बिजुआ खीरी। लखीमपुर के भीरा थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह दुखद घटना सामने आयी । जहां मायके गयी पत्नी को घर लाने ससुराल गये पति की लाश संदिग्ध अवस्था में आम के पेड़ से लटकती मिली । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । युवक की पहचान मैलानी थाना क्षेत्र के कुकरा निवासी शिशुपाल के 21 वर्षीय पुत्र रमन राज के रूप में हुई । अब पत्नी तो नहीं आयी लेकिन, पति की लाश जरूर घर पहुंच गयी।
पूरा मामला भीरा थाना क्षेत्र के अम्बारा गाँव का है। जहां 21 वर्षीय रमन अपने ससुराल अम्बारा पत्नी सोढ़ी को घर वापस लाने के लिए गया था लेकिन, ससुराल से करीब 200 मीटर दूर मृतक के फूफा शारदा के घर के पास एक आम के पेड़ में उसका शव शर्ट के फंदे से पेड़ से लटका मिला। रमन के परिवार वालों ने ससुराल वालों पर उनकी हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है। हालांकि, इस घटना के बाद रमन के ससुराल पक्ष के सभी लोग डरे-सहमे हैं ।
पत्नी सोढ़ी से जब पूछा गया क्या पूरा मामला है ? तो रोते हुए बोली "मेरा पति करीब तीन दिन पहले गोंडा से मजदूरी कर घर वापस आया था। गोंडा से वापस आकर दो दिन पसियापुरवा गाँव मे अपनी बहन के यहां रुका । उसके बाद शुक्रवार को वह यहां अम्बारा आये और अपने फूफा के यहां ही दिन भर धान की पौध लगाते रहे । उसी शाम को वह मेरे घर भी आये और रात 12 बजे शौच जाने के लिए कहकर निकले थे। इधर मैं काफी देर तक इंतजार करने के बाद यह सोचकर सो गई कि अपनी बुआ के यहां यह रुक गये होंगे । सुबह जब बुआ के यहां से फोन आया तो हम लोगो को इसकी जानकारी मिली। वहां गयी तो मुझ पर आरोप लगाते हुए बाल खीचकर भगा दिया गया ।
रमन के बड़े भाई ने बताया कि रमन ने अम्बारा गाँव की रहने वाली सोढ़ी से प्रेम-विवाह किया था । वह गोण्डा में मजदूरी करता था। दोनों को अभी एक भी औलाद नही हुई थी। मेरा भाई जब उसे बिदा कराने के लिए कहता था तो वह कहती थी यहां मत आना वरना तुम्हे मरवा देंगे।
रमन जिस पेड़ पर लटकता पाया गया है, उससे करीब 10 कदम की दूरी बाजरे के खेत में रमन के संघर्ष के निशान साफ देखे जा सकते है। उसकी चप्पल पास में पड़ी हुई है। उसका लोवर व टीशर्ट पास में ही चिथड़ों में पड़ी है। वही जिस शर्ट से उसके गले मे फंदा डालकर उसे मारा गया वह उसकी नही है। इधर जवान बेटे की मौत के बाद पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है । इस घटना के बाद रमन के परिवार वालों ने भीरा थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
भीरा थानाध्यक्ष सुनील मलिक ने बताया की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।