खीरी के गांजर क्षेत्र के स्कूलों में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं में छात्रों ने रचा इतिहास। शत-प्रतिशत सफलता के साथ कई छात्रों ने जिले में टॉप रैंक हासिल की।
गांजर क्षेत्र के स्कूलों ने रचा इतिहास: हाईस्कूल और इंटर में शत-प्रतिशत सफलता, टॉपर्स ने बढ़ाया क्षेत्र का मान
कमलेश
खीरी, खमरिया।गांजर क्षेत्र के विद्यालयों में इस वर्ष माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में छात्रों ने कमाल कर दिखाया। न केवल शत-प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए, बल्कि कई विद्यार्थियों ने जिला टॉपर्स की सूची में भी अपना स्थान बना लिया। इस अद्वितीय सफलता पर विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकगणों ने छात्रों का मुंह मीठा कराकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
टॉपर्स की चमक से रोशन हुआ क्षेत्र
ईसानगर व खमरिया क्षेत्र के प्रतिष्ठित श्रीमती चंद्र प्रभा सरस्वती बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्रों ने इस बार जिले भर में अपने हुनर का डंका बजाया। इंटरमीडिएट में अंकित कुमार ने शानदार 451 अंक प्राप्त कर जिले में चौथा स्थान हासिल किया, जबकि हाईस्कूल में अथर्व गुप्ता ने 555 अंकों के साथ नवां स्थान प्राप्त किया।
टॉपर्स की सूची में छाए छात्र-छात्राएं
इंटरमीडिएट में आयुष श्रीवास्तव ने दूसरा और दीपांशी कटियार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
हाईस्कूल में हरेश कुमार ने दूसरा और जयकिशन दीक्षित ने तीसरा स्थान हासिल किया।
सीताराम मनवार पब्लिक इंटर कॉलेज, महरिया में इंटर में सुमित कुमार ने प्रथम, खुशबू चौधरी ने दूसरा और आयुषी रस्तोगी ने तीसरा स्थान पाया। हाईस्कूल में कृष्णा पांडेय, अंश मौर्य और शैलेन्द्र कुमार ने बेहतरीन अंक हासिल कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
कलावती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, रेहुआ में हाईस्कूल के मो. साहिल, झलक और एकांश जायसवाल तथा इंटर के रूबी, नगमा और प्रांशु कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया।
पब्लिक इंटर कॉलेज, ईसानगर में हाईस्कूल में अनुष्का तिवारी ने प्रथम, संदीप ने दूसरा और शुभाष ने तीसरा स्थान पाया। वहीं इंटर में रोमी मिश्रा ने प्रथम, रोशनी देवी ने दूसरा और रामजी अवस्थी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
अन्य विद्यालयों में भी 100% परिणाम
हरद्वारीलाल सरस्वती बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तमोलीपुर, ऐरा बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खमरिया, बीबीएलसी इंटर कॉलेज खमरिया, डॉ. साकेत ओझा पब्लिक इंटर कॉलेज कटौली, ओम साईं स्व. गिरजा शंकर शिवनाथ इंटर कॉलेज मिश्रगांव, राजकीय विद्यालय सरपतहा, जेठरा, लाखुन और ईश्वरा समेत अन्य कई स्कूलों ने भी शत-प्रतिशत सफलता का परचम लहराया।
खुशियों की लहर
छात्रों की इस ऐतिहासिक सफलता पर शिक्षकों और अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ गई। विद्यालयों में जश्न का माहौल रहा और सफल छात्रों को मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया।