गोंडा के मनकापुर क्षेत्र में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अशरफाबाद बीट से ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत 9 बोटा साखू की लकड़ी जब्त। जानिए पूरी खबर।
गोंडा के जंगल की सांसों पर डाका डालने चले थे लकड़ी माफिया, वन विभाग ने भोर में मारा छापा, ट्रैक्टर ट्रॉली समेत साखू की लकड़ी जब्त
पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
गोंडा:टिकरी रेंज के अशरफाबाद बीट में जंगल की हरियाली को चुपचाप निगलने का प्रयास कर रहे लकड़ी माफियाओं पर वन विभाग की टीम ने करारा वार किया है। शनिवार की सुबह जब अधिकतर लोग गहरी नींद में थे, उसी वक्त वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर अचानक छापा मारा और नौ बोटा साखू की बेशकीमती लकड़ी से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली को रंगेहाथों पकड़ लिया।
सख्ती पर उतरे रेंजर, कहा- "हरियाली से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं"
टिकरी रेंज के वन क्षेत्राधिकारी अभिषेक प्रताप सिंह के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई ने जंगल को बर्बाद करने वाले माफियाओं की रातों की नींद उड़ा दी है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि वन विभाग पूरी तरह सतर्क है और जंगल से जुड़े हर कोने पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। "किसी भी कीमत पर अवैध कटान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा," रेंजर ने दो टूक चेतावनी दी।
वन माफिया की कमर तोड़ने की मुहिम तेज
शनिवार को हुई इस कार्रवाई के बाद रविवार को वन विभाग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी साझा की। रेंजर अभिषेक प्रताप सिंह ने बताया कि जंगलों के संरक्षण के लिए विभागीय टीमें नियमित गश्त कर रही हैं और आसपास के गांवों व कस्बों में हरियाली प्रेमियों को भी जागरूक किया जा रहा है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत मिल सके।
जानिए क्या-क्या हुआ जब्त
नौ बोटा साखू (साल) की कीमती लकड़ी, एक ट्रैक्टर ट्रॉली,
संलिप्त माफियाओं की पहचान व भूमिका की जांच जारी
वन विभाग ने ट्रैक्टर-ट्रॉली और लकड़ी को सीज कर लिया है और इस पूरे मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई भी तेज़ी से की जा रही है।
मौके पर कौन-कौन रहे मौजूद?
इस महत्वपूर्ण ऑपरेशन में वन दरोगा अग्याराम मौर्या, वनरक्षक राम सेवक सोनकर, पशुपति नाथ शुक्ला और योगेश मिश्रा समेत विभागीय टीम पूरी तत्परता से मौजूद रही।