तहसीलदार ने राजस्व टीम मौके पर भेजकर हरसम्भव मदद के दिये निर्देश
कमलेश
खमरिया खीरी:ईसानगर क्षेत्र के चकदहा में रविवार को दोपहर बाद अचानक लगी आग ने विकराल रूप धारण कर देखते ही देखते करीब दो दर्जन घरों को राख का ढेर बना दिया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि लोग स्वयं को बचाने में ही कामयाब तो हो पाए,इस दौरान घरों में रखी लाखों की गृहस्थी जलकर राख में तब्दील हो गई। वही घटना की जानकारी पाकर तहसीलदार आदित्य विशाल ने राजस्व विभाग की टीम मौके पर भेजकर पीड़ितों को हरसम्भव मदद पहुचाने के निर्देश दिए है।
रविवार को क्षेत्र में घाघरा नदी पार स्थित गांव चंदौली गौढ़ी मजरा चकदहा में दोपहर बाद अज्ञात करणो से लगी आग ने देखते ही देखते हीरालाल, मेवालाल, दिनेश, सोबरन, हरिनाम, राधे श्याम, रामप्रकाश, रामू ,पप्पू ,भारत ,छत्रपाल, रामकिशोर, रामकुमार, सूकई, अखिलेश, घनश्याम, रामकिशोर ,कमलेश, राधेलाल, बराती, चेतराम,मेकिन आदि के घरों को राख के ढेर में तब्दील कर दिया। इस दौरान घरों में रखी लाखो की गृहस्थी जलकर राख का ढेर बन गई,जिसको आग की तेज पलटो के आगे बेबस हो ग्रामीण बचाने में अस्मर्थ रहे वही स्वयं किसी तरह घरों से भागकर बचने में कामयाब हो सके। इस दौरान खबर लिखे जाने तक घटना की जानकारी पाकर तहसीलदार आदित्य विशाल ने राजस्व की टीम को मौके पर रवाना कर पीड़ितों को तत्काल हरसम्भव मदद पहुचाने के निर्देश दिए है।