बहराइच के नानपारा में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे के आरोपों की जांच ADM करेंगे। देवीपाटन मंडलायुक्त ने 25 अप्रैल तक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत पर मंडलायुक्त सख्त, ADM बहराइच को सौंपी जांच की जिम्मेदारी
कृष्ण मोहन
देवीपाटन मंडल, गोण्डा | 20 अप्रैल 2025
बहराइच जनपद के नानपारा कस्बे में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे और निर्माण के गंभीर आरोपों पर मंडलायुक्त ने संज्ञान लेते हुए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। आयुक्त ने बहराइच के अपर जिलाधिकारी (ADM) को जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे 25 अप्रैल तक पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
जुबलीगंज निवासी की शिकायत से खुला मामला
कस्बा नानपारा के जुबलीगंज मोहल्ला निवासी ए.के. सिंह द्वारा आयुक्त देवीपाटन मंडल को एक शिकायती पत्र सौंपा गया था, जिसमें आरोप लगाया गया कि क्षेत्र के कुछ राजस्व अधिकारी और कर्मचारी जैसे उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक और लेखपाल ने मिलीभगत कर कुछ निजी लोगों को सरकारी ज़मीन पर कब्जा करने और अवैध निर्माण कराने में मदद की है।
इन भूमियों पर कब्जे का आरोप
शिकायत के मुताबिक गाटा संख्या 433, 443, 435, 927, 1381 और 1382 पर हरीराम पाठक, मौलाना मोहम्मद लइक, आजाद, हनुमन्त पाठक, आकिब, अमन वर्मा और जैनुल जैसे लोगों ने कथित रूप से अवैध कब्जा और निर्माण कर रखा है।
ADM को मिली जांच की जिम्मेदारी
आयुक्त ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए ADM बहराइच को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। उन्हें निर्देशित किया गया है कि:
स्थल का भौतिक निरीक्षण किया जाए
सभी अभिलेखीय साक्ष्य की जांच हो
संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों के बयान दर्ज किए जाएं
रिपोर्ट में संबंधितों की तैनाती की तिथि भी स्पष्ट की जाए
रिपोर्ट के साथ फोटो और नजरी नक्शा भी संलग्न किया जाए
25 अप्रैल तक मांगी गई विस्तृत रिपोर्ट
मंडलायुक्त ने निर्देश दिया है कि ADM अपनी रिपोर्ट 25 अप्रैल 2025 तक प्रस्तुत करें। मामले में दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई तय मानी जा रही है।