बाराबंकी के बिहुरा गांव में दो समुदायों के शादीशुदा प्रेमी युगल ने एक ही दुपट्टे से पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस जांच में जुटी है।
बाराबंकी में प्रेम की दर्दनाक मौत: दो समुदायों के शादीशुदा प्रेमी युगल ने पेड़ से लटककर दी जान
Barabanki News:उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में मोहब्बत की एक ऐसी कहानी ने पूरे गांव को दहला दिया, जिसका अंत बेहद खौफनाक और दर्दनाक था। दो अलग-अलग समुदाय से ताल्लुक रखने वाले शादीशुदा युवक और युवती का शव गांव के ही एक बाग में पेड़ से एक ही दुपट्टे के सहारे लटका मिला। जैसे ही ग्रामीणों की नजर पड़ी, पूरे गांव में चीख-पुकार मच गई।
एक ही दुपट्टा, दो अधूरी कहानियां
घटना मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के बिहुरा गांव की है, जहां गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने बाग में दो शवों को एक ही पेड़ से लटका देखा। मृतक युवक की पहचान सूरज के रूप में हुई है, जबकि युवती की पहचान अब तक पुलिस ने सार्वजनिक नहीं की है। दोनों के गले में एक ही दुपट्टा बंधा था, जिससे आशंका जताई जा रही है कि दोनों ने साथ मरने का फैसला किया था।
शादीशुदा थे दोनों, समाज से डर के मारे उठाया खौफनाक कदम?
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों युवक-युवती पहले से शादीशुदा थे और संभवतः समाज व परिवार के डर से इस रिश्ते को आगे नहीं बढ़ा पा रहे थे। ग्रामीणों का मानना है कि उनके बीच प्रेम संबंध थे, लेकिन जाति और मजहब की दीवार ने उन्हें एक नहीं होने दिया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पेड़ से उतारा
घटना की जानकारी मिलते ही मोहम्मदपुर खाला पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि दोनों के शव एक ही दुपट्टे से लटके पाए गए हैं। युवक की पहचान सूरज के रूप में हुई है। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है, प्रेम-प्रसंग, आत्महत्या या कोई साजिश।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद साफ होगा सच
फिलहाल दोनों परिवारों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच में जो तथ्य निकलकर आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।