खीरी जिले के पड़रिया तुला गांव में मुख्य सड़क पर भरे गंदे पानी से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन। अधूरी नाली और टूटी सड़क को लेकर प्रधान से कई बार की शिकायत, अब मांगा समाधान।
'सड़क नहीं, तालाब है साहब!' लखीमपुर के पड़रिया तुला गांव में जलभराव से परेशान ग्रामीणों का हंगामा
नागेंद्र प्रताप शुक्ला
बिजुआ (खीरी)। "कहने को तो ये सड़क है, लेकिन देखने से लगता है किसी ने तालाब पक्का करा दिया हो!" — ये शब्द हैं लखीमपुर खीरी के पड़रिया तुला गांव के उन ग्रामीणों के, जिन्होंने मुख्य सड़क पर लगातार जलभराव से तंग आकर बृहस्पतिवार को प्रदर्शन का बिगुल फूंक दिया। कीचड़, बदबू और गंदे पानी में तब्दील हो चुकी सड़क अब गांववालों के लिए सिरदर्द बन चुकी है।
नाली नहीं, जवाबदारी गायब!
गांव की मुख्य सड़क पर महीनों से जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। नाली अधूरी पड़ी है, और सड़क कहीं से टूटी तो कहीं कीचड़ में डूबी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि इस गंभीर समस्या को लेकर उन्होंने कई बार ग्राम प्रधान को सूचना दी, लेकिन सुनवाई न होने पर अब सब्र का बांध टूट गया।
"कपड़े नहीं, हौसले गंदे हो जाते हैं": ग्रामीण
गांव के मोबीन अंसारी ने बताया, "हर दिन कीचड़ के छींटे कपड़ों से लेकर आत्मसम्मान तक को गंदा कर जाते हैं। बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल, बुजुर्गों का बाहर निकलना नामुमकिन हो गया है।"
"विकास के नाम पर यहां सिर्फ पानी बहता है" विवेक कुमार
एक और ग्रामीण विवेक कुमार ने तीखा तंज कसते हुए कहा, "जब सड़क ही नहीं बची तो विकास की बात करना बेमानी है। लगता है हम किसी शहर से नहीं, दलदल से लौटते हैं हर रोज़।"
संक्रमण का खतरा, प्रशासन का इंतजार
गांव के नोखे कश्यप के घर के पास पानी इतना भरा है कि लोग घर से बाहर निकल नहीं पा रहे। वहीं दूषित जल के चलते डेंगू, मलेरिया जैसे संक्रामक रोगों का खतरा भी मंडरा रहा है।
गांववाले बोले, अब नारे नहीं, नाली चाहिए!
प्रदर्शन के दौरान मोबीन अंसारी, विवेक कुमार, सदाकत अंसारी, इस्लाम, पवन गुप्ता, हकमुल्ला समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने जल्द से जल्द सड़क और नाली निर्माण की मांग की, वरना आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी।
प्रधान बोले, जल्द होगी सुनवाई
इस पूरे मामले में ग्राम प्रधान पप्पू राज ने सफाई दी कि "सड़क पहले से ही पास हो चुकी है। संबंधित विभाग को नाली और अधूरी सड़क को लेकर शीघ्र अवगत कराया जाएगा। जल्द ही समाधान की उम्मीद है।"