लखीमपुर खीरी के कई गांवों में अग्निकांड से फसलें राख हो गईं। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने खुद मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों की कमान संभाली। तीन तहसीलों के 12 किसानों को मिला तुरंत मुआवजा।
नागेंद्र प्रताप शुक्ला
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों के लिए बुधवार की शाम किसी दुःस्वप्न से कम नहीं रही। गोला, मितौली और सदर तहसील के कई गांवों में तेज हवाओं के बीच लगी आग ने खेतों में खड़ी फसल को लील लिया। लेकिन प्रशासन ने भी तत्परता की मिसाल पेश की – जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने खुद मौके पर पहुंचकर हालात को संभाला और किसानों को राहत का भरोसा दिलाया।
20 एकड़ फसल जलकर राख, किसानों की आंखों में आंसू
गोला तहसील के ग्राम खजुहा में बिजली के तारों से निकली चिंगारी ने किसानों की सालभर की मेहनत को चंद मिनटों में राख कर दिया। गेंहू और गन्ने की लहलहाती फसलें जलती रहीं और किसान लाचार निगाहों से सब कुछ उजड़ता देखता रहा। दमकल की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं, मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
डीएम ने खुद संभाली कमान, हर घायल दिल को बंधाया हौसला
घटना की सूचना मिलते ही डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल मौके पर पहुंचीं। उन्होंने न सिर्फ खेतों की स्थिति का जायजा लिया, बल्कि पीड़ित किसानों से बात भी की। अधिकारियों को निर्देश दिया कि "एक भी किसान अपने नुकसान की भरपाई से वंचित न रहे।" उनके साथ ADM, तहसीलदार और राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद रही।
मुआवजे की तत्काल सौगात- तीन तहसीलों के किसानों को मिली राहत
गोला तहसील:
खजुहा गांव में अग्निकांड से प्रभावित किसानों को ‘मुख्यमंत्री खेत-खलिहान अग्निकांड सहायता योजना’ के तहत राहत राशि प्रदान की गई:
कुलवीर कौर, ओपेंद्र सिंह, जशमेल सिंह को ₹50,000-₹50,000
सतवंत सिंह, संदीप सिंह, जसबीर कौर को ₹40,000-₹40,000
बलजीत कौर को ₹12,150 व हरजीत सिंह को ₹14,550
मितौली तहसील:
ग्राम अलियापुर व महुआढाब के किसान सुधा देवी को ₹11,700 व ब्रजराज सिंह को ₹4,500 की सहायता राशि
लखीमपुर सदर तहसील:
ग्राम खजुहा के सुशील कुमार को ₹3,220 व बाबूराम को ₹6,119 की क्षतिपूर्ति राशि प्रदान की गई।
सरकार का संकल्प:
डीएम नागपाल ने स्पष्ट किया कि शासन किसानों के साथ है और कोई भी पीड़ित परिवार राहत से वंचित नहीं रहेगा। राजस्व विभाग को निर्देशित किया गया है कि हर गांव में नुकसान का आकलन पूरी पारदर्शिता से किया जाए और सहायता राशि समय से पहुंचाई जाए।