उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पहुंचे बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने वक्फ संपत्तियों पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि कुरान में वक्फ का कोई जिक्र नहीं है। जानिए उन्होंने बेंगलुरु के उदाहरण के जरिए क्या कहा।
हापुड़ में बिहार के राज्यपाल का गरिमामयी आगमन: वक्फ संपत्तियों पर बोले, “कुरान में इसका कोई जिक्र नहीं!”
सुनील गिरि
हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक अलग ही गरिमा और सुरक्षा का माहौल देखने को मिला, जब बिहार के महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल के वार्षिक उत्सव समारोह में शिरकत करने पहुंचे।
कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही उन्होंने माता सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुरुआत की, जिसके बाद आयोजकों ने माल्यार्पण कर उनका भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में हापुड़ सदर विधायक, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति ने माहौल को और भी औपचारिक बना दिया।
“वक्फ का कुरान से कोई लेना-देना नहीं”:राज्यपाल का बड़ा बयान
कार्यक्रम के बाद जब मीडिया ने सवाल किए, तो महामहिम राज्यपाल ने बिना लाग-लपेट के वक्फ संपत्तियों पर अपनी बेबाक राय रखी। उन्होंने कहा:
"पहले यह समझना जरूरी है कि वक्फ आखिर है क्या। कुरान में इसका कहीं भी उल्लेख नहीं है। कुरान तो बस यह सिखाता है कि हर इंसान को गरीबों और असहायों की मदद करनी चाहिए।"
बेंगलुरु का उदाहरण देकर जताई नाराजगी
राज्यपाल ने कहा कि वक्फ की संपत्तियों का आज तक न तो किसी अस्पताल, न स्कूल, और न ही परोपकारी कार्यों में उचित उपयोग हुआ है। उन्होंने बेंगलुरु की एक वक्फ संपत्ति का उदाहरण देते हुए बताया कि शहर के पॉश इलाके में एक संपत्ति नाममात्र किराए पर होटल को दे दी गई है, जबकि उसका उपयोग समाज के हित में किया जाना चाहिए था।
उनके इस बयान ने न सिर्फ प्रशासनिक हलकों में चर्चा छेड़ दी, बल्कि वक्फ प्रबंधन से जुड़े कई सवाल भी खड़े कर दिए।