खीरी के खमरिया में बुलेरो की टक्कर से बाइक सवार पिता और मासूम बेटी घायल, डॉक्टरों ने बच्ची को गंभीर हालत में जिला अस्पताल किया रेफर।
बाइक सवार पिता-पुत्री को बुलेरो ने मारी टक्कर, मासूम साईबा की हालत नाजुक
कमलेश
खमरिया खीरी: खीरी में एक दर्दनाक हादसे ने हर किसी का दिल दहला दिया। सीतापुर के तंबौर क्षेत्र से रिश्तेदारी में जा रहे एक परिवार को रास्ते में तेज़ रफ्तार बुलेरो ने टक्कर मार दी। हादसे में पिता और तीन साल की मासूम बेटी बुरी तरह घायल हो गए, जबकि परिवार की दो साल की दूसरी संतान को मामूली चोटें आईं।
घटना बुधवार दोपहर की है, जब ग्राम पंचायत चहलुआ निवासी सकील अपनी पत्नी, तीन वर्षीय बेटी साईबा और दो वर्षीय बेटे शारिक के साथ बाइक से धौरहरा स्थित रिश्तेदार के घर जा रहे थे। गांव के बाहर अचानक एक बेकाबू बुलेरो ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार सड़क पर जा गिरा और बच्ची साईबा को गंभीर चोटें आईं। राहगीरों ने तुरंत सभी को सीएचसी खमरिया पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने साईबा की हालत गंभीर बताकर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घायल पिता सकील ने बताया कि टक्कर मारने के बाद बुलेरो चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन उन्होंने उसकी पहचान कर ली है। उनका कहना है कि पहले बच्ची का इलाज कराया जाएगा, फिर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।
इस हादसे ने फिर एक बार तेज रफ्तार वाहनों की लापरवाही और सड़क सुरक्षा के सवालों को सामने ला खड़ा किया है।