गोंडा के नवाबगंज ब्लॉक में प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में सर्वसम्मति से अवनीश तिवारी को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। साथियों ने माला पहनाकर स्वागत किया और बधाई दी। जानिए उन्होंने क्या कहा।
गोंडा: नवाबगंज ब्लॉक शिक्षक संघ को मिला नया उपाध्यक्ष, अवनीश तिवारी के मनोनयन पर साथियों में खुशी की लहर
पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
गोंडा, नवाबगंज:उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की नवाबगंज ब्लॉक इकाई ने एक अहम बैठक में सर्वसम्मति से अवनीश तिवारी को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी। उनके मनोनयन की खबर फैलते ही पूरे शिक्षक संघ में हर्ष की लहर दौड़ गई। संघ के सदस्यों और पदाधिकारियों ने उन्हें माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया और बधाइयों से नवाजा।
मनोनयन के बाद अवनीश तिवारी ने सभी पदाधिकारियों, विशेषकर जिलाध्यक्ष विनय तिवारी का आभार जताते हुए कहा,
"यह पद मेरे लिए एक जिम्मेदारी है, और मैं हर समय शिक्षक साथियों के हितों की रक्षा के लिए तत्पर रहूंगा। संघ की आवाज को हर मंच पर मजबूती से उठाया जाएगा।"
इस मौके पर कई शिक्षक पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से जिला मंत्री उमाशंकर सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष नवाबगंज सुशील पांडेय, राजेश मिश्रा, ब्लॉक मंत्री प्रदीप सिंह, प्रांतीय मंत्री सुशील, सुधीर सिंह, सौरभ, और धर्मेंद्र तिवारी शामिल रहे। सभी ने अवनीश तिवारी को बधाई देते हुए संघ के कार्यों को नई ऊंचाई तक ले जाने की उम्मीद जताई।
नवाबगंज में शिक्षक संगठन की यह सक्रियता क्षेत्र में संगठन की मज़बूती का प्रतीक मानी जा रही है, और अब सभी की निगाहें अवनीश तिवारी की आगामी कार्यशैली पर टिकी हैं।