गोंडा जिले के नवाबगंज क्षेत्र में हनुमान जयंती पर मंदिरों में पूजा, सुंदरकांड पाठ और भंडारे का आयोजन हुआ। श्रद्धालुओं ने भारी संख्या में पहुंचकर की भागीदारी।
"गूंजे जय बजरंग बली के जयकारे: नवाबगंज में हनुमान जयंती पर भक्ति का सैलाब, जगह-जगह भंडारे और सुंदरकांड का आयोजन"
पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
गोंडा, उत्तर प्रदेश।शनिवार को नवाबगंज क्षेत्र भक्ति और श्रद्धा के रंग में पूरी तरह रंग गया। हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर कस्बे और आसपास के ग्रामीण इलाकों में कई मंदिरों में पूजा-अर्चना, सुंदरकांड पाठ और विशाल भंडारों का आयोजन किया गया। भक्तों की भारी भीड़ और भक्ति रस में डूबे माहौल ने पर्व को यादगार बना दिया।
काली कुंड मंदिर में सजी दिव्य राम दरबार झांकी
कस्बे के ऐतिहासिक काली कुंड मंदिर में स्थित स्वयंभू बालाजी मंदिर को सुबह से ही फूलों और दीपों से सजाया गया। भगवान हनुमान और राम दरबार की अलौकिक सजावट ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्वयंभू बालाजी सेवा समिति द्वारा शाम को भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सत्यार्थ गुरुजी, फूल सिंह, राजकरण सिंह, रणजीत निषाद, अंकुर कसौधन, सोनू कौशल सहित अनेक सेवाभावी लोग शामिल हुए।
हनुमान गढ़ी मंदिर में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब
प्राचीन हनुमान गढ़ी मंदिर में भी दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। हजारों लोगों ने दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया। नगरपालिका अध्यक्ष डॉ. सत्येन्द्र सिंह ने भंडारे का शुभारंभ करते हुए भक्तों को प्रसाद वितरित किया। मौके पर विवेक पांडे, अनूप सिंह, विनय गुप्ता समेत कई समाजसेवी उपस्थित रहे।
सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में हुआ सुंदरकांड का पाठ
लौव्वाबीरपुर स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में एड. लक्ष्मी कांत त्रिपाठी, मनीष, शिवाकांत, अमन और आलोक ने मिलकर सुंदरकांड का सस्वर पाठ किया, जिसमें दर्जनों भक्त शामिल हुए। वहीं, सिरसा गांव के संकटमोचन हनुमान मंदिर में भी प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया।
थाना परिसर में भी गूंजा रामचरितमानस
नवाबगंज थाना परिसर में भी इस पावन अवसर पर संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। थानाध्यक्ष अभय सिंह की अगुवाई में सभी पुलिसकर्मियों ने भक्ति भाव से सहभागिता निभाई और अंत में सभी को प्रसाद वितरण किया गया।
हर गली, हर मंदिर हनुमान जी की भक्ति में सराबोर रहा। भक्तों ने न केवल पूजा की, बल्कि एक-दूसरे को प्रेम, सेवा और एकता का संदेश भी दिया।