लखीमपुर खीरी में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन और प्रेस क्लब का त्रिवार्षिक चुनाव सम्पन्न हुआ। कुलदीप पाहवा फिर अध्यक्ष चुने गए। जानें सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी।
लखीमपुर खीरी में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन और प्रेस क्लब के चुनाव सम्पन्न, कुलदीप पाहवा फिर बने अध्यक्ष
नागेंद्र प्रताप शुक्ला
लखीमपुर खीरी।पत्रकारों के हितों की आवाज़ बुलंद करने वाली उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन (IFWJ) एवं प्रेस क्लब, लखीमपुर शाखा की एक अहम बैठक आज नगर पालिका परिषद सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता श्री कुलदीप पाहवा ने की, जहां यूनियन और क्लब के आगामी तीन वर्षों के लिए पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से चयन किया गया।
बैठक की शुरुआत चुनाव अधिकारी के रूप में श्री रमेश चंद्र मिश्रा की नियुक्ति से हुई, जिसके बाद निर्विरोध चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई।
अध्यक्ष कुलदीप पाहवा ने अपने संबोधन में कहा… "पत्रकारों की लड़ाई हमेशा मजबूती से लड़ने के लिए हमारी यूनियन प्रतिबद्ध है। जब-जब पत्रकारों पर संकट आया है, यूनियन ने ढाल बनकर साथ दिया है।"
महामंत्री सुबोध शुक्ल ने भी कहा कि यूनियन हमेशा संवाददाताओं के हितों की रक्षा में अग्रणी रही है और पत्रकारिता की गरिमा बनाए रखने में अहम भूमिका निभा रही है।
यूनियन के नवनिर्वाचित पदाधिकारी:
अध्यक्ष: कुलदीप पाहवा
वरिष्ठ उपाध्यक्ष: सुबोध कुमार शुक्ला
उपाध्यक्ष: रमेश चंद्र मिश्रा
महामंत्री: शबाब खान
मंत्री: बीके सिंह, आशीष कटियार
संगठन मंत्री: विवेक गुप्ता
कोषाध्यक्ष: रितेश भसीन
कार्यकारिणी सदस्य: मोहम्मद साजिद, ब्रह्म ऋषि नगर, धीरज कुमार, सूरज सिंह, अनूप रंजन मुखर्जी
प्रेस क्लब के पदाधिकारी:
अध्यक्ष: कुलदीप पाहवा
उपाध्यक्ष: शकील अहमद अयूबी, शारिक खान, संजय गुप्ता
महामंत्री: शक्तिधर त्रिपाठी
मंत्री: रमेश चंद्र शुक्ला
संगठन मंत्री: रफी अहमद
कार्यकारिणी सदस्य: राकेश मिश्रा, शौर्य कुमार रस्तोगी, डॉ. राकेश कुमार शर्मा, एसपी सिंह, सुरेंद्र मिश्रा, शंकर लाल अग्रवाल
बैठक के अंत में सभी सदस्यों ने नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और आशा जताई कि आने वाले तीन वर्षों में यूनियन और प्रेस क्लब पत्रकार हितों के लिए और अधिक सशक्त रूप से कार्य करेंगे। अंत में अध्यक्ष श्री पाहवा ने सभी का आभार जताते हुए बैठक को संपन्न घोषित किया।