लखीमपुर के बेलवा मलूकापुर में गुड़ के सीरे से भरा टैंकर पलटा, सड़क पर फैले सीरे से फिसले वाहन, पुलिस और फायर टीम ने संभाला मोर्चा।
"गुड़ का टैंकर पलटा, हाईवे बना चिकनाई का जाल! फिसले वाहन, मची अफरा-तफरी"
नागेंद्र प्रताप शुक्ला
बिजुआ, लखीमपुर खीरी।मंगलवार की सुबह लखीमपुर खीरी के बेलवा मलूकापुर मोड़ पर एक अनोखी और हैरान करने वाली घटना घट गई। एक टैंकर जो गुड़ का गाढ़ा सीरा लेकर गुलरिया चीनी मिल की ओर जा रहा था, वह अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया और पूरा हाईवे "मीठे जाल" में तब्दील हो गया! हादसा इतना अजीब था कि कुछ पल के लिए लोगों को समझ ही नहीं आया कि यह दुर्घटना है या किसी फिल्म का सीन!
गुड़ के सीरे ने सड़क को बना दिया स्केटिंग रिंक
घटना सुबह करीब 5:45 बजे की है, जब एमएल 02 एए 1119 नंबर का टैंकर तेज रफ्तार में बेलवा मलूकापुर मोड़ पर पहुंचा। अचानक सामने एक बेसहारा जानवर आ गया और ड्राइवर ने जान बचाने के लिए टक्कर से बचते हुए जोर से ब्रेक मारी। लेकिन तीखे मोड़ और तेज रफ्तार का घातक मेल ऐसा रहा कि टैंकर का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया।
टैंकर में भरा गुड़ का गाढ़ा सीरा पूरे हाईवे पर बह गया। कुछ ही मिनटों में सड़क चिकनी हो गई और वहां से गुजरने वाले वाहन फिसलने लगे। जैसे ही सुबह की रौशनी में वाहन चालकों ने सीरे से चमकती सड़क देखी, वैसे ही अफरा-तफरी मच गई। कई वाहन बाल-बाल बचे, तो कुछ स्किड होकर इधर-उधर फिसल गए।
ड्राइवर-क्लीनर घायल, हाईवे बना हॉटस्पॉट
हादसे में टैंकर चालक और क्लीनर घायल हो गए। क्लीनर को तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि ड्राइवर को प्राथमिक उपचार मिला। गनीमत रही कि हादसे में कोई बड़ा जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।
पुलिस-फायर टीम ने मिलकर साफ की मीठी आफत
मौके पर तुरंत पहुंचे पड़रिया तुला चौकी इंचार्ज उमराव सिंह ने स्थिति को भांपते हुए फायर विभाग को सूचना दी। फायरकर्मियों की टीम ने पानी की तेज धारों से हाईवे को धोकर सीरे की परत को हटाया। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद सड़क को दोबारा चालू किया गया।