लखीमपुर खीरी के बिजुआ क्षेत्र में रायपुर रोड पर देर रात कार के सामने अचानक आया तेंदुआ, युवकों ने वीडियो किया रिकॉर्ड, इलाके में दहशत।
"रात का शिकारी": बारात से लौट रहे युवकों की कार के सामने अचानक आया तेंदुआ, कैमरे में कैद हुआ खौफनाक मंजर!
नागेंद्र प्रताप शुक्ला
लखीमपुर खीरी (बिजुआ)। सोचिए आप रात में सुनसान सड़क से गुजर रहे हों और अचानक सामने एक तेंदुआ आ जाए! ऐसा ही कुछ हुआ शाहजहांपुर से लौट रहे कुछ युवकों के साथ, जब बिजुआ के रायपुर रोड पर अचानक एक तेंदुआ उनकी कार के सामने आ गया। लेकिन डरने की बजाय, युवकों ने हिम्मत दिखाते हुए इस खतरनाक मंजर को मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
एक बारात की वापसी, और जंगल से आई दहशत
शाहजहांपुर से गोंधिया लौट रहे समाजसेवी गुरप्रीत सिंह की कार जैसे ही सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटर कॉलेज, रायपुर के पास पहुंची, तभी रात करीब डेढ़ बजे एक तेंदुआ धीरे-धीरे सड़क पार करता हुआ नजर आया। कार सवारों ने तुरंत वाहन की रफ्तार धीमी कर दी और निडर होकर उसका वीडियो बना लिया।
कुछ सेकंड के बाद तेंदुआ पास के खेतों के रास्ते जंगल की ओर निकल गया। मगर इस छोटी सी झलक ने क्षेत्र में बड़ा डर फैला दिया है।
तेंदुए की वापसी या स्थायी डेरा?
सूत्रों के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से गोला वनरेंज के रायपुर बीट में लगातार तेंदुए की मौजूदगी देखी जा रही है। ग्रामीणों की मानें तो पालतू पशुओं पर हमले भी हो चुके हैं। कुछ किसानों ने भी तेंदुआ दिखने की पुष्टि पहले ही कर दी थी।
वन विभाग की सतर्कता पर सवाल
हालांकि वन विभाग का दावा है कि वे अलर्ट मोड पर हैं, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि अब सिर्फ दावा नहीं, जमीनी सुरक्षा की जरूरत है। बच्चों को स्कूल भेजने में डर लगने लगा है, और खेतों में काम करने वाले किसान भी सहमे हुए हैं।