खीरी जिले के ईसानगर क्षेत्र में पुलिस ने दो दर्जन मुकदमों वाले कुख्यात हिस्ट्रीशीटर ओमकार पासी को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ दबोचा, जेल भेजा गया।
ईसानगर का 'डॉन' दबोचा गया! दो दर्जन मुकदमों वाला टॉप-10 हिस्ट्रीशीटर तमंचे संग गिरफ्तार
कमलेश
खीरी (ईसानगर/खमरिया)।ईसानगर का कुख्यात अपराधी और टॉप-10 हिस्ट्रीशीटर ओमकार पासी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। कटौली के पास जोगीबाबा मंदिर तिराहे से गिरफ्तार किए गए इस दुर्दांत अपराधी के पास से एक अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किया गया। ये वही ओमकार है, जिसके खिलाफ ईसानगर थाने में पहले से ही करीब दो दर्जन संगीन मुकदमे दर्ज हैं!
जिसका खौफ था पूरे इलाके में, आज वो सलाखों के पीछे
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में अपराधियों पर शिकंजा कसने के अभियान के तहत रविवार को बड़ी सफलता मिली। थाना ईसानगर प्रभारी देवेंद्र कुमार गंगवार की टीम, जिसमें उपनिरीक्षक अबलीश कुमार, सिपाही राहुल कुमार और अक्षय राणा शामिल थे ने काफी समय से फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर ओमकार को आखिरकार दबोच ही लिया।
सूत्रों के अनुसार, ओमकार की तलाश लंबे समय से चल रही थी। कोर्ट से इसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी हो चुके थे।
तिराहे से पकड़ाया ‘तगड़ा खिलाड़ी’
गिरफ्तारी कटौली के जोगीबाबा मंदिर तिराहे से हुई, जहां वो किसी नई साजिश की फिराक में था। लेकिन मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे मौके से धर दबोचा। तलाशी के दौरान अवैध हथियार और जिंदा कारतूस भी मिले, जिसके आधार पर उसे जेल भेज दिया गया।
थाना प्रभारी ने दी सख्त चेतावनी
थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार गंगवार ने साफ कहा कि “ओमकार पासी जैसे शातिर अपराधी क्षेत्र की शांति व्यवस्था के लिए खतरा हैं। कानून से ऊपर कोई नहीं है। अब ईसानगर में अपराधियों की कोई जगह नहीं।”