लखीमपुर खीरी के बिजुआ क्षेत्र में रामनगर कलां शारदा घाट का पीपा पुल तेज धार में टूट गया, आवाजाही ठप। ग्रामीणों को नाव का सहारा लेना पड़ रहा है।
शारदा नदी का कहर: रामनगर कलां का पीपा पुल बहा, ठप हुआ रास्ता, लोग फंसे
नागेंद्र प्रताप शुक्ला
खीरी (बिजुआ)।रामनगर कलां के शारदा घाट पर बना पांटून (पीपा) पुल रविवार को अचानक टूट गया, जिससे सैकड़ों लोगों की आवाजाही थम गई। बरसात के बाद शारदा नदी का जलस्तर इतना बढ़ा कि पुल का एक हिस्सा तेज धार में बह गया। अब न बाइक निकल पा रही, न गाड़ियाँ… और पैदल यात्रियों को मजबूरी में नाव का सहारा लेना पड़ रहा है।
पहली बार टूटा यह ‘सांसों की डोर’
गांव को शहर से जोड़ने वाला यह पीपा पुल वर्षों से रामनगर कलां व आसपास के हजारों लोगों के लिए जीवन रेखा बना हुआ था। लेकिन शनिवार की रात हुई पहाड़ों की बारिश ने सब कुछ बदल दिया। रविवार सुबह जब लोग पुल पार करने पहुंचे तो देखा कि शुरुआती सिरा नदी में समा चुका था।
पीडब्ल्यूडी की नींद टूटी, दो दिन का वादा
कार्यदाई संस्था पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता रामचंद्र वर्मा ने बताया कि तेज बारिश और अचानक पानी बढ़ने से पुल का एक हिस्सा बह गया है। मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है और अगले 2-3 दिन में यातायात बहाल करने का दावा किया जा रहा है।
नावों का सहारा, दिक्कतें बेहिसाब
पुल टूटने के बाद रामनगर कलां से बिजुआ, खमरिया या गोला की तरफ जाने वाले यात्रियों को नाव की सवारी करनी पड़ रही है। बाइक चालकों को दूर-दराज घूमकर वैकल्पिक रास्ते पकड़ने पड़ रहे हैं। इससे समय और धन दोनों की बर्बादी हो रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि पुल की हालत पहले से जर्जर थी, लेकिन समय रहते न तो मरम्मत हुई और न कोई अलर्ट जारी किया गया। अब पुल बहने के बाद प्रशासन हरकत में आया है।