निघासन-खीरी में घाघी नाले का बंधा टूटने से आई बाढ़ से गांवों में मची अफरा-तफरी। जिलाधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण कर राहत कार्यों को दी तेज़ रफ्तार, भाजपा नेता भी पहुंचे ग्रामीणों का हाल जानने।
निघासन में बंधा टूटने से आई बाढ़, डीएम के दौरे से राहत कार्यों में आई तेजी, भाजपा नेता ने भी जाना हाल
आनंद विनोद गुप्ता
निघासन, खीरी।निघासन तहसील के लुधौरी क्षेत्र में बुधवार को घाघी नाले के बंधे के टूटने से कई गांवों में पानी भर गया, जिससे ग्रामीणों की रातें बेचैनी में गुजरने लगी हैं। हालात की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी महोदया ने पूरे प्रशासनिक अमले के साथ मौके का निरीक्षण किया और राहत कार्यों को युद्धस्तर पर शुरू करवाया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार, पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, उपजिलाधिकारी राजीव निगम, क्षेत्राधिकारी महक शर्मा और बीडीओ जयेश सिंह सहित तमाम विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
ग्रामीणों को दिया भरोसा
जिलाधिकारी ने प्रभावित गांवों का दौरा कर वहां के हालात देखे और लोगों से सीधी बात कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने साफ तौर पर निर्देश दिए कि प्रत्येक प्रभावित परिवार को तात्कालिक राहत सामग्री, शुद्ध पेयजल, भोजन के पैकेट, दवाइयाँ और रहने की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बंधे की मरम्मत और स्थायी समाधान की तैयारी
जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग और तकनीकी अफसरों को आदेश दिया कि बंधे की मरम्मत को तत्काल शुरू किया जाए। साथ ही उन्होंने भविष्य में इस प्रकार की आपदा से निपटने के लिए एक स्थायी कार्य योजना बनाने के निर्देश भी दिए।
भाजपा नेता भी पहुंचे मौके पर
बाढ़ की भयावहता को देखते हुए भाजपा के प्रदेश संयोजक राजा राजेश्वर सिंह भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से संवाद किया। उन्होंने प्रशासन के प्रयासों की सराहना करते हुए भरोसा दिलाया कि भाजपा और सरकार हर समय ग्रामीणों के साथ खड़ी है।
प्रशासन पूरी तरह सक्रिय
घटना के बाद से जिला प्रशासन पूरी तरह से मोर्चा संभाले हुए है। राहत कार्य लगातार जारी हैं और जिलाधिकारी स्वयं स्थिति की मॉनिटरिंग कर रही हैं। यह प्रशासन की तत्परता और संवेदनशीलता का परिचायक है कि संकट की इस घड़ी में सरकार का हर विभाग मैदान में उतर चुका है।