गोंडा में दो भीषण सड़क हादसे: एक में घायल युवक को इंस्पेक्टर ने समय रहते बचाया, जबकि दूसरी घटना में युवक का पैर टूटा। जानें दोनों मामलों की पूरी कहानी।
गोंडा: सड़क पर तड़पता रहा युवक, इंस्पेक्टर बना देवदूत, एक और दर्दनाक हादसे में युवक का टूटा पैर
पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
गोंडा जिले के नवाबगंज क्षेत्र से सोमवार को दो अलग-अलग जगहों से ऐसी घटनाएं सामने आईं जिन्होंने इंसानियत, सिस्टम और लापरवाही को एक ही फ्रेम में लाकर खड़ा कर दिया। एक घटना में जहां घायल युवक करीब आधे घंटे तक सड़क पर तड़पता रहा और एंबुलेंस का कोई अता-पता नहीं था, वहीं दूसरी घटना ने फिर दिखाया कि सड़क सुरक्षा अभी भी हमारी बड़ी चुनौती है।
पहली घटना: इंस्पेक्टर ने बचाई जान
नवाबगंज थाना क्षेत्र के बल्लीपुर गांव में दोपहर करीब 1 बजे अयोध्या जा रहे एक बाइक सवार राकेश कुमार सिंह को सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। राकेश सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को कई बार फोन किया, लेकिन आधे घंटे तक कोई मदद नहीं पहुंची।
इसी दौरान मौके से गुजर रहे नवाबगंज थाने के थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने मानवता का परिचय देते हुए बिना देर किए घायल राकेश को अपनी सरकारी गाड़ी में लादकर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि अगर समय से इलाज न मिला होता, तो मामला जानलेवा हो सकता था। प्राथमिक उपचार के बाद युवक को अयोध्या मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
स्थानीय लोग अब थाना अध्यक्ष की इस मानवता भरी पहल की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
दूसरी घटना: बाइक सवार युवक का टूटा पैर
इसी दिन करीब 1:30 बजे कस्बे के पड़ाव मोहल्ले में श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज के सामने एक और भीषण हादसा हुआ। एक अज्ञात चारपहिया वाहन ने बाइक सवार युवक राहुल सोनकर को जोरदार टक्कर मार दी। युवक रामपुर डुमरियाडीह गोंडा का रहने वाला बताया गया है।
हादसे में राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका पैर टूट गया। चारपहिया वाहन का चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल को सीएचसी पहुंचाया, जहां से उसे भी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।