50 मजदूरों को लेकर रात में पानी की टँकी का काम करवाने गये जेई को ग्रामीणों ने रोका
जेई ने अन्य गांवों में टँकी के पास लगे बोर्ड़ पर लिखी लागत को मिटवाया,ग्रामीण सकते में
कमलेश
खमरिया-खीरी:ईसानगर ब्लॉक के शेखपुर गांव में शनिवार को ढाई लाख लीटर पानी से भरी टंकी फ़टने की चारों ओर चर्चा होते ही एक तरफ जहां जिला अधिकारी ने उच्च स्तरीय टीम गठित कर जांच के आदेश दे दिए ,वही अपनी कमियां छिपाने के लिए शनिवार को देर रात 50 मजदूरों के संग मौरंग सीमेंट आदि सामग्री लेकर काम शुरू करवाने पहुचे जेई को ग्रामीणों ने भारी गहमागहमी के बीच जांच का हवाला देकर कार्य करने से रोक दिया। आक्रोशित ग्रामीण डीएम के आदेश पर जिले से जांच करने पहुचे अधिकारियों को देखने के बाद ही शांत हुए।
ईसानगर क्षेत्र के शेखपुर में नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति उत्तर प्रदेश पेयजल योजना के अंतर्गत वीटीएल कंपनी के प्रतिनधि सुरेंद्र सिंह,जेई महेंद्र कुमार व अधिशाषी अभियंता योगेंद्र कुमार नीरज की अगुवाई में अक्टूबर 2022 में पानी की टंकी का निर्माण शुरू करवाया गया जो घटिया सामग्री लगवाकर अप्रैल 2024 में जैसे तैसे काम पूरा कर शेखपुर व संडोराखुर्द की ग्राम पंचायत में 11549 मीटर पाइप लाइन बिछाकर ₹352.24 लाख खर्च कर करीब 4106 लोगो को शुद्ध पानी देने के लिए 728 घरों में पानी की सप्लाई शुरु करवा दी थी। शनिवार को पम्प ऑपरेटर पैरू मोटर चालू कर पानी की सप्लाई देखने गांव की ओर चला गया इसी बीच टंकी फट गई। जिसमें भरा करीब ढाई लाख लीटर पानी सहित मलबा नीचे बाउंड्री समेत सोलर प्लेटो के साथ पड़ोस के खेत मे लगी गेंहू की फसलवपर गिरकर बर्बाद कर दिया। जिसको देख ग्रामीण किसी बड़े घोटाले की आशंका व्यक्त कर आक्रोशित हो गए ,जिनका आक्रोश रविवार को जांच टीम के पंहुचने के बाद शांत हुआ।
टंकी फ़टने से हुए नुकसान को देख ग्रामीण हुए आक्रोशित,जेई की होशियारी नही आयी काम
टंकी फ़टने से हुए नुकसान को देख शेखपुर के ग्रामीण आक्रोशित हो ताबड़तोड़ कई वीडियो बनाकर शोसल मीडिया में वायरल कर दिए,इस दौरान जेई ने मामला तूल पकड़े उससे पहले ही देर रात करीब 50 मजदूर व निर्माण कार्य की सामग्री लेकर काम शुरू करवाने शेखपुर पहुच गये। जिसको लेकर ग्रामीण लामबंद हो बड़े स्तर पर घोटाले की बात कह जांच का हवाला देकर काफी गहमागहमी के बीच काम रुकवा दिया। जहां जेई की होशियारी काम नही आ सकी उल्टे डीएम के आदेश पर गठित जांच टीम रविवार को जांच करने मौके पर पहुच गई,उसके बाद ही ग्रामीण शांत हुए।
चंद्रासा खुर्द में निर्माणाधीन टंकी के पास लगे बोर्ड पर लिखी लागत को जेई ने मिटवाया,चर्चाओं का बाजार हुआ गर्म
यही नही रविवार को जेई ने ईसानगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत चंद्रासा खुर्द में निर्माणाधीन पानी की टंकी के पास कार्यदायी संस्था द्वारा लगवाए गये बोर्ड पर लिखी कीमत को काली पेंट से मिटवा दिया,जिसको देख ग्राम प्रधान प्रतिनधि अतुल त्रिपाठी ने वहां भी गड़बड़ी होने की आशंका व्यक्त कर बोर्ड का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जिसके बाद ब्लॉक की लगभग समस्त ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों ने पानी की टंकियों के बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार होने की आशंका व्यक्त कर चर्चाए शुरू कर दी जो लगातार जारी है।