कमलेश
खमरिया-खीरी:ईसानगर थाना क्षेत्र के नामी हिस्ट्रीशीटर को शुक्रवार को तमंचा कारतूस के साथ थाना प्रभारी निरीक्षक ने गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई के बाद जेल भिजवा दिया। पुलिस को इसकी कई मामलो में तलाश थी,वही हिस्ट्रीशीटर पर अलग अलग थानों में दो दर्जन संगीन मुकदमें पूर्व से ही दर्ज है।
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को ईसानगर थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार गंगवार ने क्षेत्र के बेंती पूरब गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर धनी उर्फ धन्नीराम पुत्र रंगीलाल को चहलार मोड के पास से गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास जामा तलाशी में एक अवैध तमंचा व कारतूस भी बरामद हुई।जिसको विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेजा जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस बाबत थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार गंगवार ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर धनी उर्फ धन्नीराम पर
पूर्व से ही करीब दो दर्जन मुकदमें दर्ज है। जिसको विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेजा गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। इस दौरान उसे गिरफ्तार करने में उपनिरीक्षक राजकुमार सरोज,सिपाही शोएब,भूपेंद्र कुमार व जितेंद्र कुमार ने भी अहम भूमिका निभाई है।