रोजगार सेवक के खिलाफ दर्ज हो चुका है मुकदमा,रिकवरी के बाद अन्य के खिलाफ भी होगी कार्रवाई
कमलेश
लखीमपुर-खीरी:जनपद के ईसानगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत कबिरहा में मनरेगा में गबन किये गये धन की रिकवरी अब तकनीकी सहायक,प्रधान व सचिव से होगी। रिकवरी के बाद बचे दोषियों पर विधिक कार्रवाई भी होनी निश्चित है, जिसमें कई सफेदपोश ज़िम्मेदार इसके दायरे में है।
खीरी जनपद के ईसानगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत कबिरहा में रोजगार सेवक व अन्य अधिकारियों की सांठगांठ से मनरेगा में फर्जी कार्य दिखाकर गबन किये गये 1,49073 रुपये की भरपाई अब ग्राम प्रधान,पंचायत सचिव व तकनीकी सहायक बराबर-बराबर धन देकर करेंगे। यही नही रिकवरी पूरी होने के बाद इस घोटाले में मुख्य रूप से शामिल जिम्मेदारों पर भी विधिक कार्रवाई होना निश्चित है। बताते चले कि उक्त मामले में ग्राम रोजगार सेवक पर पंचायत सचिव के फर्जी हस्ताक्षर बनाने आदि में ईसानगर थाने में मुकदमा पंजीकृत हो चुका है। उसी के बाद से मची अफरातफरी के बीच अब गबन धन की रिकवरी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसको लेकर बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी ने बताया कि" प्रथम दृष्टया रोजगार सेवक के दोषी मिलने पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाकर तकनीकी सहायक,सचिव व प्रधान से गबन किए गए धन की रिकवरी करवाई जा रही है। धन की रिकवर होने के बाद अन्य दोषियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।