इंवर्टर बैट्रा हुआ गुमशुदा,बीडीओ की नोटिस न बाद भी नही हुआ सुधार
कमलेश
खमरिया-खीरी:ईसानगर क्षेत्र की ग्राम पंचायत अल्लीपुर में दसियों लाख रुपये खपत कर बनवाया गया पंचायत भवन अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। स्थिति यह है कि वह अपनी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हो टूटी फ़र्श के साथ,फर्नीचर,बिजली व पानी से भी महरूम है,जिसको लेकर बीडीओ ने जांच के बाद ग्राम पंचायत अधिकारी को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर फ़ोटो सहित रिपोर्ट मांगी थी,बावजूद ज़िम्मेदार अभी तक उस ओर ध्यान देना ज़रूरी नही समझा है।
ईसानगर क्षेत्र की ग्राम पंचायत अल्लीपुर में ग्राम वासियों की सुविधा के लिए लाखों रुपये खर्च कर बनवाया गया पंचायत भवन मूलभूत सुविधाओं से वंचित हो अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। पंचायत भवन के हालात यह है कि वहां टूटी हुई फर्श,निष्क्रिय पड़े शौचालय,बगैर बिजली पंखे,पानी व इंवर्टर बैट्रा के महिला पंचायत सहायक टेंट वाली कुर्सियों पर बैठकर अपने कार्य का निर्वहन करने को विवश है। जिसकी सूचना पाकर बीडीओ प्रदीप कुमार ने 24 अप्रैल को उसका आकस्मिक निरीक्षण किया तो वह भी पंचायत भवन की स्थिति देख दंग रह गये। उन्होंने तत्काल ग्राम पंचायत सचिव सावन सिंह को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर टूटी फ़र्श, फर्नीचर, बिजली, पंखे, निष्क्रिय शौचालय,भवन में पानी की व्यवस्था करने सहित अन्य कार्यों को पूर्ण करवाकर फ़ोटो सहित विवरण उपलब्ध करवाने के आदेश दे दिए थे,बावजूद ज़िम्मेदारों ने इस ओर ध्यान देना मुनासिब नही समझा है।
बीडीओ की जांच में पंचायत सचिव की खुली पोल,मिली नोटिस
बीडीओ प्रदीप कुमार के द्वारा 24 अप्रैल को अल्लीपुर गांव में बने पंचायत भवन का निरीक्षण किया गया था। जिसमें ग्राम पंचायत सचिव की भी बड़ी कमी उजागर हुई,वह अपने दायित्वों का किस तरह निर्वहन करते है इसका पता उस समय चला जब पंचायत भवन में कही भी पंचायत सचिव का रोस्टर लिखा हुआ दिखाई नही पड़ा।जिसको लेकर बीडीओ ने नाराजगी व्यक्त कर पंचायत सचिव सावन सिंह को जारी नोटिस में अलग विंदु के जरिए सुधार करने के साथ ही रोस्टर के अनुसार गांव में विजिट करने के लिए आदेश दिए थे। उसके बाद भी ग्राम पंचायत सचिव पर अभी तक कोई फ़र्क नही पड़ा है,जिसको लेकर ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त है।