कमलेश
लखीमपुर-खीरी:जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में पलिया थानाध्यक्ष ने अपराधियों पर नकेल कसने का जो सिलसिला शुरू किया है वह अनवरत जारी है,उसी कड़ी में शनिवार को शातिर चोरों के सरगना को गिरफ़्तार कर उस पर गैंगेस्टर एक्ट में कार्रवाई करके न्यायालय भेजा,जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष के द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई को देख अनुचित कार्य करने वाले अपराधियों में अफ़रातफ़री मची हुई है।
जनपद के पलिया थाने में तैनात थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में अपराधियों पर नकेल कसने का जो अभियान शुरू किया है वह लगातार जारी है,उसी कड़ी में शनिवार को आटो ई-रिक्सा चोरी समेत अन्य चोरियों को अंजाम देने वाले गिरोह के सरगना जफ़र शाह पुत्र पप्पू शाह निवासी मो.माहीगिरान प्रथम कस्बा व थाना पलिया को गिरफ़्तार कर उस पर गैंगेस्टर एक्ट में कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जिसकी जानकारी होते ही अवैध कामों को अंजाम देकर बड़े स्तर पर अनुचित धन उपार्जन करने वालो में खलभली मची हुई है। इस बाबत थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में इस तरह के अपराधियों की पहचान की जा रही है,चलाये जा रहे अभियान के दौरान अन्य अपराधियों पर भी कार्रवाई निश्चित है।