पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोण्डा)। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के अंतर्गत ब्लाक सभागार में शनिवार को पुनर्बेधात्मक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एडीओ पंचायत नंद कुमार ने की।उन्होंने माता लक्ष्मी और गणेश के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम में पीडीपी, पीडीआई एंव सतत विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण के विषयों पर ग्राम पंचायत सचिव, प्रधान, खंड प्रेरक एवं पंचायत सहायकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों द्वारा ग्राम सभाओं में बाल सभा, महिला सभा के आयोजन, ग्राम सभा की समस्याओं और आवश्यकताओं, बजट, अंत्योदय, ग्राम गरीबी न्यूनीकरण, वार्षिक कार्य योजना, समस्त विभागों के ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की ग्राम सभा की बैठक में अनिवार्य उपस्थिति, बैठक के बाद फीडबैक को पीपीसी पोर्टल पर अपलोडिंग, पंचायत द्वारा लिए गए संकल्पों तथा चयनित विषयों पर चर्चा एंव उनसे संबंधित गतिविधियों जैसै आदि महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान एडीओ पंचायत नंद कुमार प्रधान परसापुर कुलदीप सिंह प्रशिक्षक जिलेदार पांडे, रविकांत पांडे, खंड प्रेरक कमलेंद्र पांडे,सूर्य किशोर यादव असिस्टेंट एकाउंटेंट मनरेगा कृष्ण कुमार तिवारी , सचिव अमित पटेल, पप्पू सिंह यादव , निष्ठा यादव, शुभम सिंह, उज्जवल यादव, राजेन्द्र कुमार, पंचायत सहायक अनिरूद्घ मौर्या, विष्णु, अंजू मौर्या, फरजान उल्ला, रंजीत, मुकेश यादव गणेश दत्त पांडेय ओमप्रकाश, तृप्ति कौशिल्या देवी सहित तमाम पंचायत सहायक एवं अधिकारी मौजूद रहे।