पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) दुर्घटना में घायल बुजुर्ग महिला की इलाज के दौरान अयोध्या के श्रीराम अस्पताल में हुई मौत।
कस्बे के चाईंटोला मोहल्ला निवासी रंजीत ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि उसकी मां माया देवी उम्र करीब 60 वर्ष बीते 28 तारीख को दिन में करीब 11 बजे कस्बे में स्थित सर्व यूपी ग्रामीण बैंक से पैसा निकालने के लिए जा रहीं थीं कि पड़ाव मोहल्ले में पिंक शौचालय के पास नगरपालिका की कूड़ा उठाने वाली ई-रिक्शा के चालक पंकज निवासी मोहल्ला राजा टोला थाना परसपुर ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए टक्कर दिया जिससे उनकी मां सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना मिलने पर उन्हें स्थानीय सीएचसी पर भर्ती कराया गया जहां पर उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टर ने श्रीराम अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया। जहां पर इलाज के दौरान शनिवार की दोपहर में उनकी मौत हो गई। मृतिका के पति की पहले ही मौत हो चुकी है।उसके एक लड़का तथा तीन लड़कियां हैं।सभी की शादी हो चुकी है।थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि महिला के मौत की सूचना मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।