नागेंद्र प्रताप शुक्ला
बिजुआ खीरी। लखीमपुर - भीरा राज्यमार्ग पर बेलवा मलूकापुर में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया । हादसे के चलते कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार चालक मौका पाकर कार लेकर भागने लगा सूचना पर स्थानीय भीरा थाने की पड़रिया तुला पुलिस चौकी टीम ने ग्रामीणों की मदद से पीछा करके करीब 3 किलोमीटर दूर गुलरिया चीनी मिल के पास कार चालक समेत हिरासत में ले लिया । वही आसपास के लोगो की मदद से गंभीर रूप से घायल रतीराम को एम्बुलेंस के माध्यम से बिजुआ सीएचसी भेज दिया। जहा प्रारंभिक इलाज के बाद बेहतर उपचार के लिए ओएल ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। भीरा थाना क्षेत्र के दरियाबाद गाँव निवासी रतीराम पुत्र जागेश्वर प्रसाद की बहन का तिलक समारोह में शामिल होने शुक्रवार की शाम गोला जाने की तैयारी चल रही थी। इसी बीच रतीराम मलूकापुर निवासी सीता देवी को छोड़ने चले गए। जैसे ही मलूकापुर पहुचे तभी तेज रफ़्तार कार ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक चालक रतीराम व पीछे बैठी सीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से गंभीर रूप से घायल रतीराम को उपचार के लिए बिजुआ सीएचसी भिजवा दिया। जहा गंभीर रूप से घायल रतीराम को ओएल ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।