गोंडा:आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर में सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा योजना अंतर्गत कृषि उपसंभाग रेहरा बाजार के कृषकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार को सम्पन्न हुआ । डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर ने गेहूं उत्पादन तकनीक, फसल अवशेष प्रबंधन, दलहनी एवं तिलहनी फसलों में गंधक का प्रयोग आदि की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि गेहूं की समय से बोने वाली प्रजातियों में डीबीडब्ल्यू 187, डीबीडब्ल्यू 303, डीबीडब्ल्यू 327 आदि मुख्य हैं । डॉ. डी के श्रीवास्तव वरिष्ठ वैज्ञानिक पशुपालन ने बकरी पालन, दुधारू पशुओं का पोषण प्रबंध आदि की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि दुधारू पशुओं के चारे में खनिज मिश्रण को जरूर मिलायें। डॉ. मनोज कुमार सिंह उद्यान वैज्ञानिक ने टमाटर, फूलगोभी, मिर्च आदि की वैज्ञानिक खेती, डॉ. हनुमान प्रसाद पांडे ने मृदा परीक्षण एवं संतुलित उर्वरकों के प्रयोग की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि मृदा परीक्षण की संस्तुति के अनुसार रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग करें । नाइट्रोजन, फास्फोरस व पोटाश की पूर्ति के लिए यूरिया, डीएपी एवं म्यूरेट आफ पोटाश का प्रयोग किया जाता है । फास्फोरस तत्व की उपलब्धता बढ़ाने के लिए पीएसबी कल्चर का प्रयोग करें । रणधीर सिंह सहायक विकास अधिकारी कृषि ने कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि पराली जलाने पर कृषकों को सजा का प्राविधान है । पराली को जलाने के बजाय इसका प्रबंधन करें । उत्तम कुमार बीटीएम ने कृषि यंत्रीकरण योजना की जानकारी दी । रमेश शर्मा प्राविधिक सहायक ने कृषक उत्पादक संगठनों के गठन एवं उनकी क्रियाविधि की जानकारी दी । निहार अहमद निदेशक सुनहरा ग्रीन फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी ने एफपीओ के द्वारा किए गए जा रहे कार्यों की जानकारी दी । इस अवसर पर निखिल सिंह कार्यालय अधीक्षक एवं लेखाकार, जगदीश कुमार यादव एटीएम आदि उपस्थित रहे। निहार अली, रामसूरत वर्मा, संतदीन श्रीमती सिरजना देवी एवं श्रीमती सुमन देवी आदि ने कृषकों के दो दिवसीय प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर खेती की तकनीकी जानकारी प्राप्त की ।
कृष्ण मोहन की रिपोर्ट