गोंडा:खरगूपुर के चौक बाजार में श्री खाटू श्याम के शान में सोमवार को निशान शोभा यात्रा निकाला गया।जिसमें क्षेत्रीय विधायक,नगर पंचायत अध्यक्ष सहित स्थानीय महिला व पुरुष श्याम भक्त शामिल हुए।
शोभा यात्रा श्री गांधी आदर्श इण्टर कालेज के मुख्य द्वार से शुरू होकर नगर पंचायत में मुख्य मार्गों से होता हुआ चौक बाजार के कार्यक्रम स्थल पर समाप्त हुआ।समिति के बिक्की निगम ने बताया कि शोभा के माध्यम से लोगों को भंडारे व रात्रि जागरण में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया।मंगलवार को शाम भंडारे के बाद रात्रि जागरण में बहराइच के सरदार बंटी,गोरखपुर की सिप्रा सलोनी,गायक कलाकार वैभव सक्सेना,बलरामपुर के सूरज श्रीवास्तव की ओर से बाबा श्याम की भजन जागरण होगा।शोभा यात्रा में क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी,नगर पंचायत अध्यक्ष ममता रस्तोगी,राजीव रस्तोगी,राहुल निगम,संतोष कुमार,संतोष सभासद,जवाहर सोनी, विक्की निगम, दद्दन सोनी, राहुल निगम, सूरज देवराज, ननके सोनी, शिवम जायसवाल, सहित सैकड़ों महिला पुरुष श्याम भक्त शामिल हुए।
कृष्ण मोहन की रिपोर्ट