लखीमपुर-खीरी:जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ़ चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत सोमवार को देर रात थाना मितौली, नीमगांव पुलिस एवं एसओजी की टीम की चेकिंग के दौरान अंतर जनपदीय लुटेरों से मुठभेड़ हो गई जिसमें हुई जबाबी कार्यवाही में एक लुटेरे के पैर में गोली लग गई जिसके समेत दो लुटेरे गिरफ़्तार कर लिए गए,जबकि एक लुटेरा अंधेरे का लाभ उठाकर फ़रार हो गया। गिरफ़्तार हुए लुटेरों के पास से
अवैधतमंचा-कारतूस,लूट,सामान,नगद रुपये व मोटरसाइकिल बरामद कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा व अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी)नेपाल सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी मितौली के नेतृत्व में थाना मितौली व थाना नीमगांव एवं एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा बीती मध्यरात्रि को अपराधियों की चहलकदमी की मुखबिर से सूचना पर भीकमपुर नहर के पास चैकिंग शुरू कर दी गई,इसी दौरान चोरी,लूट,नकबजनी की घटना मे संलिप्त इरशाद उर्फ मन्ना,वसीउल्ला,संजय उर्फ पप्पू अजान की तरफ से भीकमपुर नहर की तरफ आ रहे थे। पुलिस को चेकिंग करता देखकर तीनो ने मोटरसाइकिल रोक कर भागने का प्रयास किया। जिनको चारो ओर से पुलिस टीमों ने घेर लिया गया। अपने आप को घिरता देखकर लुटेरों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया,जबाबी कार्यवाही में पुलिस ने गोली चलायी जो इराशाद उर्फ मन्ना के दाहिने पैर में लग गई।जिसको घायल अवस्था मे सीएचसी ले जाया गया। वही वसीउल्ला निवासीगण ग्राम वुड़वार थाना गोला जनपद खीरी को गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान संजय उर्फ पप्पू अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। इस बाबत पुलिस ने बताया कि गिरफ़्तार हुए दोनों व्यक्ति अंतर्जनपदीय लुटेरे है, इनके पास से 2अवैध तमंचा, जिन्दा कारतूस एवं एक कुण्डल,एक कान का झाला,दो पायल,एक माला,चार अदद बिछिया के साथ 8,000 रुपये घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान टीम में निरीक्षक राजू राव,एसओजी टीम प्रभारी आलोक कुमार सिंह, व नीमगांव थानाध्यक्ष सुनीता कुशवाहा मय पुलिस टीम के साथ मौजूद रह दोनों को गिरफ़्तार करने मे अहम भूमिका निभाई ।
लखीमपुर-खीरी से कमलेश की रिपोर्ट