कमलेश
खमरिया-खीरी:सीएचसी खमरिया में बुधवार को दोपहर क्षेत्र के एक मदरसे में शिक्षा प्राप्त कर रहे 26 बच्चे बुखार से पीड़ित हो एक साथ दवाई लेने पहुच गये। जो पर्चे बनवाकर जैसे ही ओपीडी में पहुचकर डॉक्टरों को दिखाया तो चिकित्सक अचरज में पड़ गए। चिकित्सकों ने सभी की जांच कर उन्हें दवा उपलब्ध करवाकर आराम करने की सलाह देने के साथ ही धूप में बाहर न निकलने की सलाह देते हुए मदरसे में मौजूद अन्य बच्चों की भी जांच करवाने की सलाह दी है।
बुधवार को दोपहर खमरिया व समर्दा गांव के मो.रसीद (12) रियान (11)मिराज (9)तश्लीम (10) जीशान (10) आसिफ़(13) अलीहसन (11) शहबाज (15) हनीफ (11) सरताज़ (10) परवेज (12) चांद (13) समेत 26 बच्चे जो पड़ोस में ही एक मदरसे में शिक्षा प्राप्त कर रहे है,सभी बुखार से पीड़ित हो दवाई लेने के लिए एक साथ सीएचसी खमरिया पहुचे,जहां पर्चा बनवाकर ओपीडी में बैठे डॉक्टर से जांच करवाकर दवाई प्राप्त की। इतने बच्चो को एक साथ बुखार से पीड़ित देख डॉक्टरों ने सभी से बताया कि वह घर जाकर आराम करें। साथ ही बताया कि उन सभी के साथ मदरसे व गांव में जो अन्य बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे समेत अन्य बच्चे हो तो उनको भी अस्पताल भेजकर जांच करवाकर दवाई लेने के लिए भेज दीजिए। वही इस बाबत जब सीएचसी अधीक्षक अमित कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सभी बच्चे खमरिया व समर्दा गांव के है,जो किसी मदरसे में शिक्षा प्राप्त कर रहे। सभी की जांच की गई है,फिलहाल तो कुछ नही निकला है,आजकल लू चल रही है,उसी से बच्चो के साथ बड़ों को भी बुखार हो रहा है,इस समय सभी लोगों को घर से बाहर जाते समय फुल कपड़े पहन कर ही निकलना चाहिए व पानी अधिक से अधिक पीने की आवश्यकता है।