नागेंद्र प्रताप शुक्ला
बिजुआ खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में पुलिस ने 72 घंटे के भीतर हुई एक चोरी का पर्दाफाश किया है। चोर ने दो अप्रैल की दोपहर एक बैंक में अपनी बहन के साथ नगदी जमा करने आये युवक को अपना निशाना बनाया था। चोर ने चोरी करने के लिए पहले तो एक प्लान बनाया इसके बाद रेकी कर घटना को अंजाम दिया। हिस्ट्री शीटर चोर अपने बनाए हुए प्लान में फंस गया और भीरा पुलिस ने 72 घंटे के भीतर ही चोर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इसमें एक अवैध असलहा सहित हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है और चोरी की गई रकम भी बरामद कर लिया है।
जानकारी के अनुसार दो अप्रेल को देवा टांडा निवासी शेर सिंह अपनी बहन कान्ती देवी के साथ भीरा सहकारी बैंक में बहन के खाते में पैसा जमा करने गए थे। इसी बीच एक चोर ने शेर सिंह के जेब से रुपये पार कर दिए। शेर सिंह ने जब देखा तो उनके होश उड़ गए। और आनन फानन में भीरा थाने में चोरी की एक तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। भीरा थाना पुलिस ने तत्काल मौके पर जाकर सीसीटीवी कैमरे चेक किये जिसमे एक हिस्ट्रीशीटर चोर सुशील गुप्ता निवासी कस्बा भीरा पैसे चोरी करता दिखाई दिया। तत्परता दिखाते हुए भीरा पुलिस आरोपी सुशील गुप्ता की तलाश में लग गयी। पांच अप्रैल की सुबह सूचना पर भीरा पुलिस भीरा - शाहपुर रोड़ पर घेराबंदी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से नकदी व एक अवैध 315 बोर का देशी तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुई। पुलिस ने सुशील गुप्ता के खिलाफ चोरी और अवैध हथियार रखने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। जहाँ न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया।