डॉ ओपी भारती
नवरात्र 2025:चैत्र नवरात्रि का पूजन और व्रत समापन की ओर अग्रसर है। व्रत और पूजन के बाद हवन पूजन एवं पारण शुभ मुहूर्त मे होना आवश्यक होता है। इस संबंध मे पंडित अवनीश तिवारी जी से बात हुई तों उन्होंने बताया की जो लोग द्वितीय और अष्टमी का व्रत रखते हैं उनके लिए पारण शनिवार को होगा परंतु जो लोग 9 दिन का व्रत रखते हैं वह पारण सोमवार को 9:00 बजे तक कर लेंगे। रविवार को पारण नहीं किया जाता है। इसलिए रविवार को पारण नहीं किया जाएगा। द्वितीय एवं अष्टमी व्रत करने वाले लोग हवन शनिवार को तथा 9 दिन का व्रत रखने वाले लोग हवन एवं कन्या भोज रविवार को करेंगे। आमतौर पर अष्टमी और नवमी तिथि पर हवन करना शुभ माना जाता है।
नवरात्रि व्रत जाने कब होगा हवन एवं पारण pic.twitter.com/LniOuHpY6X
अष्टमी के दिन हवन का शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 59 मिनट से दोपहर 12 बजकर 49 मिनट तक रहेगा। वहीं, नवमी का हवन मुहूर्त सुबह 11 बजकर 58 मिनट से दोपहर 12 बजकर 49 मिनट तक रहेगा। इस बीच मे हवन पूजन किया जाएं तों अति उत्तम रहेगा। रविवार को रवि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग तथा पुष्य योग का निर्माण हो रहा है, अतः पुरे दिन हवन किया जा सकता है।