लखरावा में विवाह समारोह में गए युवक की बाइक चोरी
नागेंद्र प्रताप शुक्ला
बिजुआ खीरी। विकास खण्ड बिजुआ क्षेत्र में लगातार बाइक चोरी की वारदातों में इजाफा हो रहा है। आये दिन बाइक चोरी की वारदातों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा दिए हैं। जहा 28 अप्रेल को बस्तोली से एक बाइक चोरी हुई थी। तो वही उसकी अगली शाम 29 अप्रैल लखरावा में एक शादी समारोह से बाइक चोरी का एक मामला सामने आया है। पीड़ित द्वारा दी तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है। बाइक स्वामी पीड़ित अमन प्रजापति पत्नी नरेश चन्द्र प्रजापति निवासी बिजुआ थाना भीरा जनपद लखीमपुर खीरी ने बताया कि बीती 29 अप्रैल की शाम वह बिजुआ से अपने एक रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपनी बाइक संख्या- यू0पी0 31 बीएफ 3823 एचएफ डीलक्स रंग काला से गोला थाना क्षेत्र के लखरावा में आया था। टेंट के आगे तालाबन्द बाइक खड़ी करके शादी समारोह में शामिल होने चला गया। रात करीब 12 बजे अमन निमंत्रण कर जब वापस बाहर आया, तो बाइक उक्त स्थान से गायब पायी।
बाइक गायब देखकर पुलिस को ऑनलाइन सूचना दी। वहीं पीड़ित ने बाइक की तलाश में संभावित स्थानों पर तलाश की, लेकिन बाइक का पता नहीं चला।