नागेंद्र प्रताप शुक्ला
बिजुआ खीरी। तिलक समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे युवकों की बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें एक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के मुड़िया खुर्द में रहने वाले रामू पुत्र मटरू और पदुम पुत्र राम गुलाम भीरा थाना क्षेत्र के रमपुरवा में गया प्रसाद के वहां तिलक समारोह में शामिल होने आए थे। मुड़िया खुर्द के ग्राम प्रधान शिवराम पुत्र चन्द्रभाल ने बताया कि रामू,पदुम के साथ एक रिस्तेदार के तिलकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था। वह रात को तिलकोत्सव से घर लौट रहा था। रात करीब 12 बजे मालपुर देवरिया चौराहे के बीच एक अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गए। घायल के बाद परिवार व पुलिस को हादसे के बारे में जानकारी दी गई। जिसके बाद परिजन व भीरा पुलिस मौके पर पहुंची। भीरा थाना प्रभारी सुनील मलिक ने बताया कि हादसा रात करीब 12 बजे मालपुर के पास हुआ है। बाइक में रामू और पदुम (35) बैठे हुए थे। जिसमें की रामू की मौत हो गई और बाइक चला रहा पदुम घायल है। दोनो घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से बिजुआ सीएचसी भेजा गया जहां चिकित्सको ने रामू को मृत घोषित कर दिया व गंभीर घायल पदुम को ओएल ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जहां गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सको ने लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। लखनऊ ट्रामा सेंटर में पदुम का इलाज चल रहा है। प्राप्त तहरीर के अनुसार जल्द मुकदमा दर्ज कर आरोपित चालक की तलाश की जाएगी।