मिल प्रशासन 7 लाख रूपये देगा परिवार को
नागेंद्र प्रताप शुक्ला
बिजुआ खीरी। जनपद लखीमपुर खीरी के विकास खण्ड बिजुआ क्षेत्र स्थित गुलरिया चीनी मिल में मंगलवार की शाम करीब 4 बजे करंट लगने से हुई 25 वर्षीय विशाल की मौत को लेकर 15 घण्टे तक पोस्टमार्टम भेजने के लिए मंथन करते रहा । क्योंकि परिवार की मांग एक नौकरी व 10 लाख रूपये आर्थिक सहायता की थी।
जिसको लेकर मिल प्रशासन ने इतनी बड़ी आर्थिक सहायता राशि देने से इंकार कर दिया । जिसके बाद परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम भेजने से इंकार कर दिया । काफी देर चले वाद-विवाद के बीच सूचना जब एसडीएम गोला विनोद कुमार गुप्ता को मिली तो वह देर रात परिजनों को समझाने का प्रयास करते रहे। इधर उन्होंने मिल के अधिकारियों से वार्ता की तो पहले वह 5 लाख रूपये देने के लिए राजी हो गये । इसके बाद परिजनों से वार्ता की गयी तो परिजनों ने इंकार कर दिया । जिसके बाद एसडीएम गोला वापस लौट आये।
वही बुधवार सुबह एसडीएम गोला पुनः परिजनों के घर पहुंचे । इस बात की जानकारी जब गोला विधायक अमन गिरि को मिली तो उन्होंने मिल प्रशासन से वार्ता की और परिजनों के लिए 7 लाख रूपये की मदद के लिए कहा । विधायक के हस्तक्षेप के बाद मिल प्रशासन राजी हुआ लिखित रूप में आर्थिक मदद का आश्वासन दिया। करीब दोपहर 12 बजे विशाल का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जो शाम को पोस्टमार्टम होकर वापस आया। जैसे ही शव घर आया परिवार में कोहराम मच गया। शाम को ही विशाल का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
बता दें कि मंगलवार को गुलरिया चीनी मिल में नौसर जोगी निवासी 25 वर्षीय विशाल राज की करंट लगने से मौत हो गयी थी । विशाल का विवाह 2 वर्ष पहले ही गोंगावा की रहने वाली सीमा से हुआ था । इस हादसे में पत्नी को गहरा सदमा लगा है । पत्नी उसकी गर्भवती है और घर में आने वाली खुशहाली के लिए वह मिल में लगातार मजदूरी करने जा रहा था लेकिन, क्या पता था कि वह अपने होने वाले बच्चे का मुंह तक नहीं देख पायेगा । विशाल को याद कर सीमा बार-बार बेहोश हो जाती है ।