पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) ।क्षेत्र के ब्लॉक संसाधन केंद्र नगवा में बुधवार को अपना सेवाकाल पूरा कर सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों की विदाई और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि महंत राज कुमार दास की उपस्थिति में सेवानिवृत्त शिक्षिका केश कुमारी सिंह और सरोजनी तिवारी को सम्मानित किया गया ।सेवानिवृत्त केश कुमारी सिंह कटरा भोगचंद के उच्च प्राथमिक विद्यालय और सरोजनी तिवारी काजीपुर कम्पोजिट विद्यालय में प्रधानाध्यापिका के पद पर कार्यरत थीं। कार्यक्रम में प्रभारी खण्ड शिक्षा अधिकारी नवाबगंज चंद्र भूषण पाण्डेय,उत्तर प्रदेशीय जूनियर शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार पाण्डेय, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाअध्यक्ष विनय कुमार तिवारी, राजेश शुक्ला, नरेंद्र सिंह, जिला मंत्री उमाशंकर सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष नवाबगंज सुशील पाण्डेय ,उपाध्यक्ष अवनीश तिवारी ,पवन श्रीवास्तव श्रीमणि श्रीवास्तव ब्लॉक अध्यक्ष जूनियर नवाबगंज राजेश मिश्रा, अनिल दूबे,मंत्री प्रदीप सिंह सुनील जायसवाल,धीरेन्द्र शास्त्री सुशील कुमार, बलवंत सिंह,आनंद देव सिंह,अवनीश पाण्डेय, राकेश पांडे आदि सैकड़ों शिक्षक, शिक्षिका उपस्थित रहे। सभी ने उपहार, स्मृति चिन्ह देकर दो शिक्षिकाओं को जीवन की नई पारी के लिए शुभकामनाएं दी हैं। इस दौरान मंच संचालन कल्पना तिवारी और राहुल पाण्डेय ने किया।