नागेंद्र प्रताप शुक्ला
बिजुआ खीरी। भीरा थाना क्षेत्र के दरियाबाद में बुधवार दोपहर शॉर्ट सर्किट से एक घर में आग लग गई, जिससे घर में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर करीब एक बजे विकास खण्ड बिजुआ के गांव दरियाबाद निवासी पूर्व प्रधान प्यारे लाल पुत्र तौले राम के घासभूस के बने आवास में विद्युत लाइन निकली हुई थी। जिसमे स्पार्किंग होने लगी और स्पार्किंग की वजह से उनके छप्पर में आग लग गई। परिवार के अनेक सदस्य घर के पास में बने आवास में आराम कर रहे हैं थे। इसी दौरान शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गई, परिवार को आग लगने का पता ऊंची लपटे उठने के बाद चला। जिसके कारण आग बेकाबू हो गई, शोर शराबा सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीणों की मदद से परिवार ने आग पर काबू पाने की काफी कोशिश की लेकिन, घर का सामान जलकर राख होने तक आग बुझाने में कामयाबी नहीं मिल पाई। जिसके कारण पीड़ित परिवार का हजारो का नुकसान हो गया।