प्रतापगढ़। कोलकाता से चारों धाम की तीर्थ यात्रा पर साइकिल से निकले 21 वर्षीय भक्त सोमनाथ मोडुंल का हनुमान मंदिर चिलबिला पर समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य के नेतृत्व में स्वागत किया गया। इस मौके पर हनुमान भक्तों ने फूल माला पहनाकर अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। सोमनाथ ने बताया कि मैं अपने घर तारकेश्वर जिला छुगली कोलकाता से 16 जुलाई 2024 को चारों धाम की यात्रा साइकिल से निकला हूं,अभी तक झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना आदि राज्यों में गया और 12 ज्योतिर्लिंग का भी दर्शन करने का सौभाग्य मिला। अभी तक साढ़े 8 महीने की यात्रा पूर्ण हो चुकी है। इस मौके पर अशोक कुमार, प्रमोद कुमार,आशीष कुमार,मनोज उमरवैश्य, लल्ला महराज,अमन गुप्ता, दीपू उमरवैश्य, सोनू महाराज, शनि महाराज, विश्वनाथ उमरवैश्य, सीताराम वर्मा, आशीष, सुरेश माली,आदर्श कुमार, विवेक कुमार, सचिन, शनी, सिद्धार्थ, शिवम आदि रहे।
साइकिल से चारों धाम यात्रा पर निकले सोमनाथ पहुंचे बेल्हा, हनुमान भक्तों ने किया स्वागत
अप्रैल 02, 2025
0
Tags